Haryana: भाइयों के साथ हुआ विवाद तो बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा शख्स
Haryana: कई घंटे से टावर पर चढ़े होने व अधिकारियों के बार-बार कहने पर भी वह व्यक्ति नीचे नहीं उतर रहा है, जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूले हैं.
बताया जा रहा है कि दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय कुलदीप का अपने भाइयों के साथ रास्ते का विवाद चल रहा है. इसी के चलते कुलदीप दो बार पहले भी टावर पर चढ़ चुका है, तब अधिकारियों ने उसे समस्या के समाधान का आश्वासन देकर नीचे उतारा था लेकिन जब काफी समय बाद भी समस्या ज्यों की त्यों रही तो उसने फिर से पुराना कदम उठाया.
युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना मिलने पर एसडीएम जयवीर यादव भी मौके पर पहुंचे. अधिकारी उसे टावर से नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
छलांग लगाने या नीचे गिरने की स्थिति में उसे बचाया जा सके, इसके लिए वन विभाग से जाल मंगाया गया है. फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर है.
बताया जा रहा है कि कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ दो एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा है. कुलदीप अपने भाइयों से नाराज है. कई बार पंचायत में समझौता करवाने की प्रयास किया जा चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला.
अब युवक तैश में आकर बीएसएनएल के ऊंचे टावर पर चढ़ गया और टॉप की बजाय बीच में बैठा है. अब वह प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग कर रहा है.
बताया जा रहा है कुलदीप पहले भी उकलाना में नौ अप्रैल 2021 को मोबाइल टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था. उस समय भी तहसीलदार के आश्वासन पर उतरा था. इसके बाद हिसार में वर्ष 2022 को बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा था.
वह बार-बार ऐसी घटनाएं दोहरा रहा है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा. फिलहाल कुलदीप टावर के उपर है और अधिकारी उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं.