logo

Earthquake Effect : केवल तुर्की ही नहीं भारत समेत तमाम एशियाई देशो पर है बड़ा खतरा

Earthquake Effect : क्या आप जानते हैं की भूकंप की वजह से सिर्फ तुर्की की जमीन ही नहीं खिसकी, तुर्की को ही नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले जापान की जमीन भी बेहद खिसक चुकी है.

 
Earthquake Effect : केवल तुर्की ही नहीं भारत समेत तमाम एशियाई देशो पर है बड़ा खतरा

Earthquake Effect: भूकंप की वजह से यहां तक की भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी जमीन खिसक चुकी हैं. भूकंप की वजह से खिसकने वाली जमीन के कारण नदियों ने अपना रास्ता बदला है.

 

टापू के खिसकने की रिपोर्ट्स भी कई जगह सामने आई हैं. पूरे भारत मे कच्छ, कश्मीर से लेकर अंडमान निकोबार तक ये घटना हो चुकी है.

भारतीय टेक्टोनिक प्लेट खिसक रही हैं?

Earthquake Effect on World: आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ तुर्की और जापान की जमीनें ही भूकंप की वजह से नहीं खिसकी हैं. बल्कि ये घटनाएं भारतीय जमीन यानी इंडियन टेक्टोनिक प्लेट (Indian Tectonic Plates) के साथ भी कई बार हो चुका है.

 

यानी प्लेट खिसक रही है तो भूकंप आया है. जो ऊपर की जमीन है, इन प्लेटों के खिसकने से अच्छी ख़ासी बर्बादी हो रही है. भारत में जमीन खिसक रही हैं और इसकी वजह से नदियां रास्ता बदल रही हैं.

Earthquake Effect on World: असल में हो ये रहा है कि करोड़ों सालों से हमारी इंडियन टेक्टोनिक प्लेट (Indian Tectonic Plates) लगातार चीन की तरफ जा रही है. यानी तिब्बत की टेक्टोनिक प्लेट (Tibetian Tectonic Plate) की तरफ.

हर साल ये फासला 15 से 20 mm की तेजी से आगे बढ़ रहा है. सोचने वाली बात ये है कि जमीन का इतना बड़ा हिस्सा अगर किसी दूसरे बड़े हिस्से यानी तिब्बत की टेक्टोनिक प्लेटस को धकेलेगा, तो उसमे ऊर्जा स्टोर होगी और ये ऊर्जा हिमालय के नीचे जमा हो रही है.

IT Roorkee के अर्थ साइंसेज विभाग के साइंटिस्ट ने एक न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार करते हुए बताया कि अगर मैं आपको लगातार धक्का दूं, पर आपके पीछे दीवार हो, जहां से आप पीछे नहीं जा सकते.

ऐसे में मेरी ताकत आपके शरीर में जमा हो रही है ना. यानी एनर्जी. जब आपको दर्द होगा. फिर आप रिएक्ट करेंगे. इसी रिएक्शन में जब ऊर्जा बाहर निकलेगी. तब कंपन यानि भूकंप आएगा. एशियाई देशों के नीचे भी यही हालात हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now