logo

US Visa : अमेरिका का भारतीयों को गिफ्ट, 1 लाख H&L वीजा आवेदन स्वीकार

‘वास्तव में, 2022 के पहले नौ महीनों में, यूएस मिशन टू इंडिया ने पहले ही 160,000 से अधिक H&L वीज़ा जारी किए हैं. हम संसाधनों की अनुमति के अनुसार आगे भी H&L कर्मचारियों को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।’
 
US Visa : अमेरिका का भारतीयों को गिफ्ट, 1 लाख H&L वीजा  आवेदन स्वीकार

USA Work Visa : अमेरिकी सरकार की ओर से लंबे वक्त से वर्किंग वीजा  के लिए इंतजार कर रहे भारतीयों को बड़ी राहत मिली है थे. अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों के वीजा के आवेदन को अमेरिकी दूतावास(Embassy) ने स्वीकार किया है.

यह जानकारी दूतावास की ओर से शुक्रवार को एक ट्वीट जारी करके दी गई है. दूतावास ने एक लाख से अधिक अपॉइनमेंट स्वीकार किये हैं. पिछले महीने भारतीय विदेश मंत्री अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था.(This information has been given by the embassy by issuing a tweet on Friday. The embassy has accepted over one lakh appointments. Last month, the Indian Foreign Minister had raised this issue with US Secretary of State Antony Blinken.)

जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या का हल होगा.

USA के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कबड्डी खिलाड़ी को डॉलरों का सपना दिखाकर जाल मे फंसाया, वीजा और टिकट भी बनाई

"यूएस मिशन टू इंडिया"("US Mission to India")

दूतावास ने एक के बाद एक तीन ट्वीट में यह जानकारी दी है. एंबेसी ने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘वास्तव में, 2022 के पहले नौ महीनों में, यूएस मिशन टू इंडिया ने पहले ही 160,000 से अधिक H&L वीज़ा जारी किए हैं. हम संसाधनों की अनुमति के अनुसार आगे भी H&L कर्मचारियों को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।’(The embassy has given this information in three tweets one after the other. In the third tweet, the Embassy wrote, 'In fact, in the first nine months of 2022, the US Mission to India has already issued more than 160,000 H&L visas. We will continue to prioritize H&L employees as resources permit.)

भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘रोजगार आधारित वीजा की हाई डिमांड के चलते, यूएस मिशन टू इंडिया ने हाल ही में H&L वीजा कर्मचारियों और उनके परिवारों को 1 लाख से अधिक अपॉइनमेंट दिए हैं. ‘ इसके आगे यूएस एंबेसी ने लिखा है कि, ‘हजारों आवेदनकर्ताओं ने पहले ही अपॉइनमेंट बुक कर लिए हैं हमने मिशन इंडिया के चलते पहली बार अपॉइनमेंट और इंटरव्यू वेवर में लगने वाला समय आधा कर दिया है. यह बड़ी मात्रा में स्वीकार किए गए अपॉइनमेंट H&L कर्मचारियों के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है.’

"पिछले महीने जयशंकर ने वाशिंगटन में उठाया था मुद्दा"("Last month Jaishankar raised the issue in Washington")

इससे पहले पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत में भारत से अमेरिकी वीजा आवेदनों के काफी संख्या में पेंडिंग होने का मुद्दा उठाया था. इस मसले पर शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वह इस मामले के प्रति संवेदनशील हैं, और इसे सुलझाने के लिए उनके पास योजना है.

ब्लिंकन ने भारतीय नागरिकों के वीजा आवेदनों के देरी होने के लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका की ओर से मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में लगभग सभी वीजा आवेदनों पर आगे बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने के बाद अमेरिकी वीजा सेवाएं अब लंबित आवेदनों को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं.(Blinken has blamed the COVID-19 pandemic for the delay in visa applications for Indian citizens. After the US halted processing of almost all visa applications around the world in March 2020 due to the coronavirus pandemic, US visa services are now trying to resolve pending applications.)

click here to join our whatsapp group