logo

Chinook Helicopter-इंजन में आग की घटना के बाद US आर्मी ने 400 चिनूक हेलीकॉप्टर पर लगाई रोक

India sought report: भारत में सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड बनाने वाले चिनूक हेलीकॉप्टर को लेकर अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि बार-बार इंजन में आग लगने के खतरे को देखते हुए सेना ने 400 चिनूक हेलीकॉप्टरों के बेड़े पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
 
Chinook Helicopter-इंजन में आग की घटना के बाद US आर्मी ने 400 चिनूक हेलीकॉप्टर पर लगाई रोक 

Haryana Update: Chinook Rescue Operation: भारत में चिनूक रेस्क्यू ऑपरेशन के तौर पर काफी सफल हेलीकॉप्टर माना जाता है। लेकिन अमेरिका की इस कार्रवाई ने इसपर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

काफी सफल हेलीकॉप्टर माना जाता है-Considered quite a successful helicopter

विमान निर्माता कंपनी बोइंग (aircraft manufacturer Boeing) भारी-भरकम चिनूक हेलीकॉप्टर बनाती है। वर्ष 2015 में भारत ने अमेरिका से 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदा रखा है। भारतीय वायुसेना का यह काफी सफल हेलीकॉप्टर माना जाता है। पहाड़ हो या मैदानी इलाका, हर जगह बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में इसका उपयोग किया जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से चिनूक के इंजन में आग लगने की कुछ घटनाओं के बाद अमेरिका ने इसके खिलाफ सख्त रूख अपनाया है।

भारतीय वायुसेना- Indian Airforce

इस पर भारतीय वायुसेना का कहना है कि भारत ने कंपनी से इन कारणों का विवरण मांगा है, जिसके कारण अमेरिकी सेना ने चिनूक हेलीकॉप्टरों के पूरे बेड़े पर अस्थायी रोक लगा दी है। हालांकि भारत में अभी तक चिनूक को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। अभी भी यह ऑपरेशनल है।

related news

अमेरिकी सेना की प्रवक्ता का बयान-US military spokesperson

चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आपदा राहत कार्यों और मेडिकल इमरजेंसी में होता है। इटली, दक्षिण कोरिया और कनाडा सहित अंतर्राष्ट्रीय रक्षा बलों द्वारा किया जाता है। सेना में अस्थायी रोक पर अमेरिकी सेना की प्रवक्ता सिंथिया ओ स्मिथ ने कहा कि चिनूक हेलीकॉप्टर के इंजन में आग लगने की वजह का पता चल गया है। ईंधन में रिसाव के कारण ऐसा हो रहा है। जब तक इस समस्या को खत्म नहीं कर लिया जाता, तब तक कुछ कदम उठाए जा रहे हैं।

हालांकि अमेरिकी सेना का यह भी कहना है कि समय रहते समस्या का पता लगा लिया गया है। इस वजह से अभी तक किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक इसपर बोइंग कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

related news

चिनूक ने बनाया था रिकॉर्ड-Chinook made a record

बता दें कि इस साल अप्रैल महीने में भारतीय वायुसेना में शामिल चिनूक हेलीकॉप्टर ने असंभव जैसा काम किया था। इसके अपनी क्षमता को साबित करते हुए चंडीगढ़ से असम के जोरहट तक की नान स्टॉफ उड़ान भरी थी। चिनूक ने लगातार साढ़े सात घंटे तक उड़ान भरी थी। इस दौरान 1910 किलोमीटर का सफर भी तय किया था। यह देश में किसी भी हेलीकॉप्टर द्वारा नॉन स्टाप तय की सबसे अधिक दूरी की उड़ान थी।

how many chinooks have crashed
chinook helicopter
army helicopter
chinook helicopter crash 1986 victims names
army helicopters
chinook helicopter crash idaho
chinook helicopter video
chinook helicopter crash north sea 1986
How many Chinooks have crashed
Chinook helicopter
Army helicopter
Army helicopters
Chinook helicopter crash, Idaho
Chinook helicopter video
indian air force chinook
indian air force chinook helicopter
does indian air force have bombers
air force a10 squadrons
best squadron of indian air force
salary of atc in indian air force
air warrior in indian air force salary
one chinook helicopter price in indian rupees
chinook helicopter indian air force
chinook helicopter made by which country
total chinook helicopter in india
india buy chinook helicopter from which country
chinook helicopter india specifications
how many chinook helicopter u s have
how many apache helicopter india have