logo

Uttarakhand : क्यूँ बीजेपी नेता के बेटे के Resort पर चला बुल्डोजर, जाने कौन है युवती का हत्यारोपी

Rishikesh: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश(Rishikesh) में युवती की हत्या के आरोपी पुलकितआर्या(Pulkit Arya) रिज़ॉर्ट(Resort) पर प्रशासन ने बुलडोजर(bulldozer) चलाया है।
 
Uttarakhand : क्यूँ बीजेपी नेता के बेटे के Resort पर चला बुल्डोजर, जाने कौन है युवती का हत्यारोपी

ऋषिकेश (Rishikesh) स्थित Vantara Resort पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के आदेश के बाद एसडीआरएफ टीम ने एक महिला का शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त की जा रही है.


अहम जानकारियां जो मामले से जुड़ी है(Important information related to the case)


एएआई(NIA) के अनुसा, एसडीआरएफ(SDRF) ने चिल्ला नहर के पास एक महिला का शव बरामद किया है.


बीजेपी नेता के बेटे को किया गया गिरफ्तार(BJP leader's son arrested)

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया है. उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश में युवती की हत्या के आरोप में बीजेपी नेता के बेटे और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने बताया कि युवती बीते एक सप्ताह से लापता थी(Police said that the girl was missing for the past one week)

इलाके में आपराधिक घटनाओं को लेकर पटवारी मामला ने युवती के लापता होने का मामला दर्ज किया है. यह एफआईआर रिसॉर्ट(Resort) के मालिक ने ही दर्ज करवाई थी. ऋषिकेश शहर से यह रिसॉर्ट करीब 10 किलोमीटर दूर है.

 Also read this news:   Pitbull Attack: लखनऊ मे पिटबुल का हमला, सैर पर निकला था युवक, हमले मे गंभीर रूप से घायल

Uttarakhand Police के प्रमुख अशोक कुमार(Ashok Kumar) ने कहा कि वहां  स्थानीय पुलिस नहीं है जहाँ ये रिसॉर्ट(Resort) है

 

कौन है मुख्य आरोपी(who is the main accused)

 


पुलिस के अनुसार युवती बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट(Resort)  में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी. 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने 24 घंटे के भीतर ही मामले में गिरफ्तारी की है.

 

पुलिस के अनुसार मुख्य गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है. अभी हमारी टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी है.

हम कई एंगल(angel) की जांच कर रहे हैं. 

इस पूरे मामले में रिसॉर्ट(Resort)  का मालिक ही मुख्य आरोपी है. उसके साथ रिजॉर्ट के दो अन्य कर्मचारियों को भी आरोपी बताया है। 


स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर हमला कर दिया(Locals attacked the accused)


वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आरोपियों को उस भीड़ से बचाया और अपने साथ लेकर गए.

click here to join our whatsapp group