logo

भारत में लागू हो जाये फ़िनलैंड का यह ट्रैफिक रूल तो क्या होगा ?

नई दिल्ली - हमारे देश में कानून व कानून से सम्बंधित सभी नियम सबके लिए एक सामान है। चाहे कोई आमिर हो या गरीब कानून सबके हित में ही अपने फैसले सुनाता है। बात करे ट्रैफिक रूल्स के नियमो को तोड़ने की तो सबको एक सामान फाइन भरना पड़ता है इससे उनकी इनकम से कोई लेना देना है।
 
भारत में लागु हो जाये फ़िनलैंड का यह ट्रैफिक रूल तो क्या होगा ?

Haryana Update : लेकिन फ़िनलैंड में इसका बिलकुल विपरत रूल्स कायम है वहां पर रहने वाले लोगो के लिए ट्रैफिक रूल्स सबके लिए बिलकुल अलग है।

फ़िनलैंड में ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने का सीधा संम्बंध उनकी इनकम से होता है , जो जितना अमीर होगा उसे उतना ही ज्यादा फाइन भरना पड़ता है , गरीब लोगो को फाइन काम भरना पड़ता है।

हाल ही में फ़िनलैंड में वहां के अरबपति एंडर्स विक्लोफ  ने अपने वाहन को तेजी से चलाकर नियम को तोड़ दिया था तो उसे 121,000 यूरो यानि के करीब 1.7 करोड़ रुपये  का जुर्माना भरना पड़ा।

फ़िनलैंड में ट्रैफिक रूल्स को बहुत सख्ती से बनाए गए है जिसको वहां पर फॉलो किया जाता है , जिसके चलते वहां के धनि व्यक्तियों व अन्य अमीर लोग इसके शिकार बने है।

डिस्पोजल इनकम के आधार पर तय होते है जुर्माने –

फ़िनलैंड में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालो का फाइन उनकी इनकम व रूल्स के तोड़ने पर आधारित होता है ,यहाँ डिस्पोजल इनकम के आधार पर फाइन लिया जाता है ,एक व्यक्ति की एक दिन की इनकम की आधी रकम को "डिस्पोजल इनकम" कहा जाता है।

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले की इनकम का पता वहां की ट्रैफिक पुलिस वहां के मैन टैक्स डाटाबेस से लगती है ,जहा पर सभी की इनकम की पूरी जानकारी रखी होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now