logo

पहली बार होने जा रहा फायर फाइटिंग गेम्स का आयोजन, जानिए कहां होगा मुकाबला

सभी जानते है कि आग लगने के दौरान राहत और बचाव का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अग्निशमन कर्मियों को  कम समय में आग में फंसे लोगों का सुरक्षित निकालकर  आग पर भी काबू पाना होता है। 
 
पहली बार होने जा रहा फायर फाइटिंग गेम्स का आयोजन, जानिए कहां होगा मुकाबला 

Haryana Update. इसको लेकर कर्मियों को तरह-तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं, इसी कड़ी देश में पहली बार फायर फाइटिंग गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।

 

Also read This News- HARM Missile: अमेरिका की HARM मिसाइल का बढ़ा रुतबा, बढ़ी मांग

 

इसी महीने 22 से 24 तक त्यागराज स्टेडियम में यह गेम्स का आयोजन  किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी चल रही है। आयोजन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अग्निशमन कर्मी शामिल होंगे।

fire fighting games in india

यह आयोजन आल इंडिया फायर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फायर फाइटिंग गेम्स का आयोजन देश में पहली बार किया जा रहा है। अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 कर्मियों की लिस्ट आ चुकी है। यह संख्या और बढ़ेगी।

गेम्स (games)का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि अग्निशमन कर्मियों (firefighters) की फिटनेस अच्छी हो। दूसरा आग बुझाने की तरीकों व आग लगने की स्थिति में आपस में समन्वय कर काबू पाने के उत्कृष्ट तरीकों को सीख सकें। आयोजन में अथेलिटिक, कुश्ती, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस और आग से बचाव की माक ड्रिल किए जाएंगे।

Also read This News- 5G Network: दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि फायर फाइटर गेम्स से न केवल कर्मियों की फिटनेस बेहतर होगी बल्कि एक दूसरे की प्रतिभा का भी निखार होगा।

# new-delhi-city-common-man-issues # news # state # fire fighting games # first time in the country # the date # name of the stadium # फायर फाइटिंग गेम्स # त्यागराज स्टेडियम # अग्निशमन कर्मी # News # National News # Delhi news
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now