भारत में Switzerland जैसा एहसास चाहिए, तो जरूर जाएँ इन 4 जगह
Mini Switzerland in India : वहां की खूबसूरत वादियां लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं। यहां तक कि बॉलीवुड की कई सूपरहिट फिल्मों के गाने की शूटिंग भी यहां पर की गई हैं।
यह फेवरेट लोकेशन रही है निर्देशकों की रोमैंटिक सीन फिल्माने की। यह कपल्स का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है। लेकिन सबका बजट Switzerland घूमने का नहीं होता है।
ऐसे लोग भारत की कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे मिनी Switzerland कहा जाता है जाकर घूम सकते हैं। और अपने परिवार के साथ एक यादगार (Family trip) समय बिता सकते हैं। इस लेख में उन जगहों के बारे में एक एक करके बताएंगे।
Also Read This News- Ladakh Visit: बर्फीले पहाड़ और सुंदर झील, घूमने के लिए जाएं यहां, देखिए फोटो
खज्जियार (Khajjiar)
हिमाचल प्रेदश (Himachal pradesh) की खूबसूरत वादियों में बसा छोटा सा शहर Khajjiar हरे भरे घास के मैदान, देवदार के पेड़ों के घिरे जंगल पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। यहां कि खूबसूरती देखकर आपका आंखों और दिल को सूकून मिलेगा। आप शोर शराबे से दूर इस जगह को आपका मन करेगा अंदर समा लिया जाय। आप Khajjiar ट्रेन और फ्लाइट दोनों से जा सकते हैं। Khajjiar से कांगडा एयरपोर्ट 115 किलोमीटर है वहीं रेलवे स्टेशन पठानकोट की दूरी भी 115 ही है।
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)
Jammu Kashmir को कौन भूल सकता है। सर्दियों में ये जगह तो बर्फ से ढ़की होती है जिसे देखकर लगता है कि किसी ने सफेद चादर फैला दी है।
वहीं, साफ पानी के झरने देखकर आपका मन नहाने को जरूर करेगा। यहां पर पहुंचने के लिए आपको दो रास्ते हैं शेख उल आलम एयरपोर्ट है और जम्मू तवी रेलवे स्टेशन।
औली (Auli)
उत्तराखंड (Uttrakhand) का Auli भी मिनी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। आपको बता दें कि Auli स्कीइंग रेस के लिए प्रसिद्ध है।
आप यहां पहुंचने के लिए दिल्ली से देहरादून के जॉली ग्रैंट एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकती हैं, जो 180 किमी की दूरी पर स्थित है जबकि रेलवे स्टेशन 150 किलो मीटर है।
मणिपुर (Manipur)
पूर्वी भारत भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। भारत के मिनी स्विटजरलैंड लिस्ट में Manipur भी शुमार है। यहां के व्यूज भी देखने लायक होते हैं। यहां पर लोकटेक लेके, ईमा मार्केट, Manipur स्टेट म्यूजियम घूमने के लिए बेस्ट हैं।