logo

Biggest Robbery: दुनिया की सबसे बड़ी डकैती, ट्रकों में भर-भर के रुपये ले गए थे डकैत

Biggest Robbery: World's biggest robbery, dacoits took a lot of money in trucks

 
Biggest Robbery: दुनिया की सबसे बड़ी डकैती, ट्रकों में भर-भर के रुपये ले गए थे डकैत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: पूरी दुनिया में आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं। जिनमें लुटेरे कीमती सामान और रुपये लूटकर फरार हो जाते हैं। ये लूट कई लाख या फिर कई करोड़ रुपये की हो सकती है। इसके अलावा कई बार लुटेरे करोड़ों रुपये का सोना-चांदी और बेशकीमती हीरे (gold and silver and precious diamonds) तक चुराकर ले जाते हैं।

लूट के रुपये ट्रकों में भर-भरकर ले जाने पड़े-The looted money had to be carried in trucks

आज हम आपको एक ऐसी लूट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे बड़ी (world biggest robbery) लूट कहा जाता है। जिसमें लुटेरों को लूट के रुपये ट्रकों में भर-भरकर ले जाने पड़े थे। ये डकैती एक बैंक में हुई थी। यही नहीं वो बैंक डकैती के इतिहास में दुनिया की सबसे बड़ा मामला है, क्योंकि इसमें आमतौर पर उस देश के राष्ट्रपति का बेटा भी शामिल था। ये बात एकदम सच है।

 related news

8000 करोड़ रुपये की हुई थी लूट-8000 crores was looted

 इराक (Iraq) की एक लूट के बारे में। जिस बैंक डकैती में लुटेरे कुल एक बिलियन डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 8000 करोड़ रुपये लूट कर ले गए थे। ये लूट इराक की सेंट्रल बैंक से हुई थी। इस घटना को अब 19 साल बीत चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, यह घटना साल 2003 के मार्च महीने की है। तब इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन (President Saddam Hussein) हुआ करते थे, सद्दाम हुसैन और अमेरिका के बीच गहरी दुश्मनी थी। कहते हैं कि अमेरिका ने इराक पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी। उससे कुछ घंटे पहले सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय (Qusay, son of Saddam Hussein) बगदाद स्थित इराकी सेंट्रल बैंक (Iraqi Central Bank) पहुंचे और बैंक प्रमुख को एक पर्ची थमाई, जिसपर लिखा था कि सुरक्षा कारणों से बैंक के सभी पैसों को राष्ट्रपति ने दूसरी सुरक्षित जगह ले जाने का आदेश दिया है।

 सद्दाम हुसैन का बहुत खौफ-Saddam Hussein's great fear

उस समय इराक में सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) का बहुत खौफ था, लोग उनके नाम से ही कांपने लगते थे क्योंकि उन्हें एक तानाशाह माना जाता था, इसलिए बैंक प्रमुख कुछ नहीं बोले और पैसों को ले जाने की अनुमति दे दी। इसके अलावा उनके पास और कोई रास्ता भी नहीं था। कहा जाता है कि सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय ने इराकी बैंक से इतने रुपए लूटे थे कि उन्हें ट्रकों में भर-भरकर ले जाना पड़ा था। बता दें कि लूट की रकम को ट्रकों में भरने में करीब पांच घंटे लग गए थे। कहा ये भी जाता है कि बैंक में और भी पैसे थे, परन्तु उन्हें रखने के लिए ट्रक में जगह नहीं रही इसलिए उन्हें वहीं पर छोड़ दिया गया।

 related news

इराक पर बमबारी शुरू कर-start bombing Iraq
इस बैंक डकैती की बात दुनिया को तब खबर लगी जब घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सेना (America army) ने इराक पर बमबारी शुरू कर दी। इस दौरान इराकी सेंट्रल बैंक पर अमेरिकी सेना ने कब्जा कर लिया। लेकिन उन्हें वहां पता चला कि सारे पैसे तो सद्दाम हुसैन का बेटा कुसाय ले गए। इसके बाद काफी छानबीन हुई। सद्दाम हुसैन के महल में भी जांच की गई, जहां से बड़ी मात्रा में नोट मिले। हालांकि वो नोट लूट की रकम का भाग नहीं थे। उन पैसों को सद्दाम हुसैन के दूसरे बेटे उदय ने पहले से ही संभाल कर रखा था।

saddam hussein daughter
saddam hussein family
qusay hussein cause of death
saddam hussein grandson
qusay hussein wife
saddam hussein wife
saddam hussein last words
saddam hussein last words
was saddam hussein a good leader
saddam hussein family
why did saddam hussein die
saddam hussein history
saddam hussein wife
central bank of iraq robbery movie
central bank of iraq robbery wikipedia
central bank of iraq currency
central bank of iraq 250
central bank of iraq news today
central bank of iraq tower