logo

Alcohol Facts: शराब पीने के बाद अंग्रेजी क्यों बोलते हैं लोग?- Research

Scientific Facts of Alcohol: आपने कई शराबियों को नशे की हालत में ड्रामे करते हुए देखा होगा. लेकिन शायद आपने नोटिस किया हो कि शराब पीने के बाद अक्सर लोग अंग्रेजी बोलने लगते हैं.
 
Alcohol Facts: शराब पीने के बाद अंग्रेजी क्यों बोलते  हैं लोग?- Research

Haryana Update: जैसी भी हो लोग अंग्रेजी के शब्द बोलने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी तो शराबियों की अंग्रेजी सुनकर हंसी नहीं रुकती. bollywood की कई films में भी आपने इस तरह के सीन देखे होंगे, जिसमें लोग शराब पीकर अंग्रेजी में बात करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. शराब में ऐसा क्या होता है कि लोग अंग्रेजी बोलना शुरू कर देते हैं. आइए बताते हैं.

 

 

 

 

Big disclosure in research

आपको बता दें कि इसे लेकर बकायदा रिसर्च हुई है. science magazine 'Journal of Psychopharmacology' में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, शराब पीने से जो नशा होता है वो दूसरी भाषा बोलने में मदद करता है, साथ ही कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है. इस रिसर्च में करीब 50 जर्मन लोगों को शामिल किया गया था. इन लोगों ने डच भाषा सीखी थी और Netherlands में स्टडी कर रहे थे. इस रिसर्च में कहा गया है language हमारे व्यवहार का एक तरीका है. शराब पीने के बाद हमारे व्यवहार में बदलाव होता है.

related news

Confidence increases after drinking alcohol

शराब पीने के बाद नशे में लोगों को होश नहीं रहता और ऐसे में उनका Confidence काफी ज्यादा बढ़ जाता है. शराबी Confidence के साथ अपनी बात रखते हैं. अंग्रेजी अपनी mother language नहीं है, ऐसे में उसे बोलने में लोग ये संकोच करते हैं कि कहीं गलत न बोल दें. ऐसे में शराब नई भाषा को बोलने का Confidence बढ़ा देती है. शराब के नशे में लोग बिना डरे अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते हैं.

related news

Research done like this?

इस Research को करने के लिए शोधकर्ताओं ने बढ़िया तरीका अपनाया. शोध के दौरान इसमें शामिल कुछ लोगों को शराब दी गई. वहीं, कुछ लोगों को normal drinks दी गई, जिसमेंalcohol नहीं था. इसके बाद दोनों तरह के लोगों से डच भाषा में बात करने के लिए कहा गया. जिन लोगों ने शराब पी थी बो धड़ल्ले से Dutch बोल रहे थे. वहीं जिन लोगों ने नॉर्मल ड्रिंक पी थी वो Dutch बोलने में हिचकिचा रहे थे.

click here to join our whatsapp group