logo

HBSE result:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम

Internet Desk:HBSE result: 10वीं कक्षा के परिणाम में हरियाणा के ईशरवाल की अशिमा ने 499 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया। 
 
HBSE result:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम     

Haryana Update: कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में 73.18 प्रतिशत लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लडक़ों का परीक्षा परिणाम रहा 70.50 रहा। छात्राओं ने छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता की हासिल।


 

 

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का आज 10वीं कक्षा के रेगुलर का परिणाम घोषित कर दिया गया। बोर्ड का 10वीं कक्षा परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लडक़ों का परीक्षा परिणाम 70.50 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के (President Dr. Jagbir Singh) अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं (Secretary Krishna Kumar) सचिव कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। 

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल-2022 में किया गया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना होने के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की थी। इन परीक्षाओं में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव तथा 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए रखे गए थे।

बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यह परिणाम शुक्रवार शाम पांच से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.org इन पर उपलब्ध किया जा चुका है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं परीक्षा में तीन लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से दो लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19 हजार 679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आयी है। 10वीं की परीक्षा में एक लाख 50 हजार 319 छात्राओं में से एक लाख 14 हजार 629 पास हुई जिनकी पास प्रतिशतता 76.26 रही, जबकि एक लाख 76 हजार 160 छात्रों में से एक लाख 24 हजार 303 पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 70.50 रही।

छात्राओं ने छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता हासिल की। बोर्ड चेयरमेन ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.21 रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.06 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.35 रही है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम शुक्रवार सायं 5.00 बजे से बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध हो चुका है।

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में कोरोना के चलते 100 प्रतिशत परिणाम रहा था, उससे पहले 2020 में 64.59 प्रतिशत, 2019 में 57.39 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में 51.16 प्रतिशत था।  बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम में ईशरवाल की अशिमा ने 499 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है। चरखी दादरी के गांव भांडवा की सुनैना, जींद के उचाना मंडी की खुशी व कैथल के सिशमोर की मंजू ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान सोनीपत के हलालपुर की सुहानी, हिसार के बिठमडा की रीना, हिसार के मदनहेड़ी के लवकुश, हिसार के शिवनगर की हिंमाशी व भिवानी जिला के गांव मंढ़ाणा की हिमानी ने 496 अंक अर्जित करके तीसरा स्थान पाया है। इस मौके पर छात्राओं ने 10वीं का रिजल्ट आने पर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई तथा कहा कि उनका 10वीं कक्षा का परिणाम अच्छा आया है, जिसकी उन्हे काफी खुशी हैं।

भिवानी-

78.18 फ़ीसदी बच्चे हुये पास
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का वार्षिक रिज़ल्ट 
प्रदेश भर में 326487 बच्चों ने दी थी 10वीं की परीक्षा, 73.18 फ़ीसदी बच्चे हुए पास
लड़कों की बजाय इस बार भी लड़कियों ने मारी बाज़ी 
76.26 फ़ीसदी लड़की और 70.56 फ़ीसदी लड़के हुये पास
शहरी की बजाय ग्रामीण बच्चों ने मारी बाज़ी 
74.06 फ़ीसदी ग्रामीण व 71.35 फ़ीसदी शहरी बच्चे हुये पास
सरकारी की बजाय निजी स्कूलों के बच्चों ने मारी बाज़ी 
88.21 फ़ीसदी निजी स्कूलों के तो 63.54 फ़ीसदी सरकारी स्कूलों के बच्चे हुये पास
शाम पाँच बजे शिक्षा बोर्ड की www.bseh.org.in साइट पर देख सकते हैं रिज़ल्ट

 पिछले 5 साल ये रहा रिज़ल्ट

साल 2021 100 कोरोना के कारण
साल 2020 64.59
साल 2019 57.39
साल 2018 51.15
साल 2017 50.49

अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

click here to join our whatsapp group