logo

हरियाणा की तनिष्का रही NEET की टॉपर, 10वीं से ही शुरू कर दी थी तैयारी

Haryana's Tanishka was the topper of NEET, had started preparation from 10th itself
 
हरियाणा की तनिष्का रही NEET की टॉपर, 10वीं से ही शुरू कर दी थी तैयारी

Haryana Update. हरियाणा (Haryana) की बेटी तनिष्का यादव (Tanishka Yadav) ने नीट यूजी 2022 (NEET UG) परीक्षा में इतिहास रच दिया। तनिष्का ने पूरे देश में टॉप किया है। उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं। तनिष्का की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

 

 

तनिष्का नारनौल के गांव मिर्जापुर बाछोद की रहने वाली हैं। उसकी दसवीं तक की पढ़ाई नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन में हुई।

Also Read this News- NEET UG Result 2022: नीट यूजी 2022 का रिजल्ट होगा आज घोषित, ऐसे करें चेक

इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर की। तनिष्का के माता-पिता यही गांव में रहते हैं और दोनों ही सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।

नारनौल के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तनिष्का यादव ने वह कर दिखाया है जो आज तक क्षेत्र की किसी ने नहीं किया था। तनिष्का ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है।

तनिष्का ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय नहीं निकालती थी, लेकिन उन्होंने नीट की तैयारी दसवीं से ही शुरू कर दी थी।

तनिष्का ने बताया कि अगर पूरी लगन और मेहनत से किसी की तैयारी की जाए तो सफलता पाना कोई मुश्किल बात नहीं है।


तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार गांव मिर्जापुर बाछोद के स्कूल में सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं माता सरिता यादव सीहमा के सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री की लेक्चरर हैं।

तनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा सीआरपीएफ से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राम अवतार यादव और दादी रेशमी देवी को दिया है।

Also Read This News- Admit Card 2022: NEET PG परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

परिवार ने किया मोटिवेट(Motivate)

उन्होंने बताया कि उसके पूरे परिवार ताऊ रमेश कुमार भिवानी बोर्ड में अधीक्षक और बड़े ताऊ सुरेश कुमार यादव सीआरपीएफ में निरीक्षक सहित माता-पिता ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया।

इसके लिए मोटिवेट किया। नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा नीट की तैयारी के लिए चली गई थी और वहीं डीडीपीएस स्कूल से 12वीं की।

तनिष्का ने 10वीं में 96.4 फीसदी और 12वी में 98.6 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं। वही उन्होंने जेईई मेंस में भी 99.5% प्राप्त किए थे।

click here to join our whatsapp group