logo

एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं तो बताइए यह कैसे संभव हो सकता है ?

IAS के महत्वपूर्ण सवाल: कई दफा आपसे ऐसे सवाल-जवाब भी पूछ ले जाएंगे जो आपके सिलेबस में कभी दिया ही नहीं होगा | इसलिए IAS लेवल की परीक्षाएं उतरे करने के लिए आपको हर क्षेत्र में माहिर होना होगा | वो आपका IQ लेवल चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछते है. आइये आपको ऐसे कुछ सवालों से अवगत करवाते है...
 
एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं तो बताइए यह कैसे संभव हो सकता है ?

IAS के महत्वपूर्ण सवाल: आपके दिमाग को हर समय ठीक रखने की आवश्यकता है | इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले एक्सपर्ट द्वारा आपकी तार्किक क्षमता परख कि हर संभव कोशिश करेंगे, और उच्च स्तर के सवाल भी आपसे पूछे जाते हैं | कई दफा आपसे ऐसे सवाल-जवाब भी पूछ ले जाएंगे जो आपके सिलेबस में कभी दिया ही नहीं होगा | इसलिए IAS लेवल की परीक्षाएं उतरे करने के लिए आपको हर क्षेत्र में माहिर होना होगा |

UPSC Interview Questions And Ans, कई बार ऐसे घुमा फिरा कर के सवाल पूछे जाते हैं जिससे उम्मीदवार उस समय के लिए कंफ्यूज हो कर गलत जवाब दे देते हैं |(IAS के महत्वपूर्ण सवाल) इसलिए इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले अपने आप को शांत करें और सवालों के तरफ ध्यान लगाकर सुनो | नीचे कुछ शानदार आईएएस UPSC Interview Questions लेवल के क्वेश्चन आंसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं | जिसे आपको अवश्य पढ़ने चाहिए |(IAS के महत्वपूर्ण सवाल)

एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं तो बताइए यह कैसे संभव हो सकता है ?
उत्तर:- 1 औरत और 9 बच्चे कुल मिलाकर 10 लोग हैं उसमें से आधे 5 लड़के और 5 लड़कियां है(IAS के महत्वपूर्ण सवाल)

✅ यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है,तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होता है।

यह बभी पढ़े:मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?✅

 सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

उत्तर:- चारपाई, लकड़ी के सामान जिसपर सोते है  Etc(IAS के महत्वपूर्ण सवाल)

✅ कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है?

उत्तर:- यह हॉस्पिटल मध्य भारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था। अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है। (IAS के महत्वपूर्ण सवाल)जबलपुर का यह पहला हॉस्पिटल है।

✅ वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

उत्तर:-  काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

✅ वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?

उत्तर:- वह जानवर भालू है।

✅ अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

उत्तर: नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।(IAS के महत्वपूर्ण सवाल)

यह भी पढ़े:पुरूषों के बराबर काम करने के बाद भी आखिर क्यों है महिलाओ की सैलरी कम?


click here to join our whatsapp group