logo

Chanakya Niti: चाणक्य ने क्या कहा धोखेबाज और चरित्रहीन महिलाओं के बारे में

Chanakya ने अपनी नीति में ऐसे लोगों के बारे में जिक्र किया हैं कि Life Partner चुनने से पहले कुछ बातें के बारे में जान लेना चाहिए.
 
Chanakya Niti: चाणक्य ने क्या कहा धोखेबाज और चरित्रहीन महिलाओं के बारे में
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Chanakya ने अपनी नीति में ऐसे लोगों के बारे में जिक्र किया हैं कि Life Partner चुनने से पहले कुछ बातें के बारे में जान लेना चाहिए.
इंसान को जीवन में दुख-सुख देखने पड़ते हैं पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो जीवन में आपका कभी साथ न छोड़, हमेशा आपका साथ दे.(A person has to see sorrows and pleasures in life, the partner should be such that he never leaves you in life, always supports you.)
Haryana Update: मानव अगर Chanakya नीतियों पर अपने जीवन में अमल कर ले तो वह जीवन की हर चुनौती से लड़कर उससे कुछ ना कुछ सीख सकता है और तमाम परेशानियों के बावजूद भी उसके मार्ग की सभी रूकावटें उसके प्रगति के मार्ग में साधक बन सकती हैं।
Chanakya ने मानव जीवन के कई principles को अपने नीति शास्त्र के जरिए दर्शाया है.
इसमें महिला पुरुष दोनों को लेकर बातें स्पष्ट तौर पर लिखी और कही गई हैं. पुरुष और स्त्री के गुण-अवगुण के बारे में भी बातें इसमें बताई गई है. 
ऐसे में Chanakya Niti के अनुसार आप जान लें की किन लक्षणों को देखकर आप यह पहचान कर सकते हैं कि कोई धोखेबाज या स्वार्थी है या नहीं.
ऐसे में Chanakya बताते हैं कि अगर आदमी में ये लक्षण दिख जाएं तो आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।
who turn things around
Chanakya के अनुसार जो लोग बातें घुमा-फिराकर करते हैं उनके मन में चोर होता है. ऐसे लोग आपके सामने और आपके पीठ पीछे अलग-अलग तरह की बातें करते हैं.
ऐसे में इस तरह के लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए. इन पर भरोसा करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है.
ऐसे लोग हमेशा आपको मुश्किलों से बाहर निकालेंगे और विपरित परिस्थितियों में भी आपके साथ खड़े होंगे।(In such a situation, one should always stay away from such people. Trusting them can get you in trouble.
Such people will always bring you out of difficulties and will stand by you even in adverse situations.)
Making Excuses again and again 
आचार्य Chanakya की मानें तो धन ऐसा है जो अच्छे रिश्तों को भी खराब कर देता है.
ऐसे में धोखेबाज लोग आपसे आवश्यकता के नाम पर धन उधार तो ले लेते हैं लेकिन लौटाने के समय टाल-मटोल करते हैं. 
वह आपके पैसे वापस नहीं करने के उद्देश्य से आपको नजरअंदाज करना भी शुरू कर देते हैं.(They also start ignoring you for the purpose of not returning your money.)
ऐसे लोगों को तुरंत पहचानें और समय रहते इनसे अपना पीछा छुड़ा लें नहीं तो ऐसे लोग कभी भी आपको मुश्किल में डाल सकते हैं।
If someone deny your important work repeatedly
Chanakya के अनुसार जब आपको सबसे ज्यादा मदद की जरूरत हो और आपके साथ हमेशा खड़ा रहने का दावा करनेवाला अगर उस वक्त आपकी मदद करने से पीछे हट रहा हो तो
ऐसे लोग कभी भी मुसीबत में आपका साथ नहीं देंगे. ऐसे स्वार्थी और धोखेबाज लोग अपनी भलाई के बारे में ही सोचते हैं(Such people will never support you in trouble. Such selfish and deceitful people think only about their own well being) ऐसे लोगों का साथ छोड़ देना ही आपके लिए समझदारी भरा है।