logo

CTET RESULT 2021 DECLARED, YOU CAN CHECK YOUR RESULT HERE

CBSE ने अपना CTET का रिज़ल्ट जारी कर दिया है यहाँ से करे download CTET 2021 RESULT OUT: CBSE ने आज आखिरकार आज बुधवार को CTET का Result घोषित कर दिया है, रिज़ल्ट आप https://cbseresults.nic.in/CtetDec21/CtetDec21.htm पर चेक कर सकते है । बता दे की CTET पेपर 1 में 18 लाख 92 हजार 276 लोगों ने
 
CTET RESULT 2021 DECLARED, YOU CAN CHECK YOUR RESULT HERE

CBSE ने अपना CTET का रिज़ल्ट जारी कर दिया है यहाँ से करे download

CTET 2021 RESULT OUT: CBSE ने आज आखिरकार आज बुधवार को CTET का Result घोषित कर दिया है, रिज़ल्ट आप https://cbseresults.nic.in/CtetDec21/CtetDec21.htm पर चेक कर सकते है ।

बता दे की CTET पेपर 1 में 18 लाख 92 हजार 276 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था । इनमे से 14 लाख 95 हजार 511 लोगो ने परीक्षा मे हिस्सा लिया। इनमे से केवल 4 लाख 45 हजार 467 पास हुए है । वहीं पेपर 2 मे 16 लाख 62 हजार 886 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमे से 12 लाख 78 हजार 165 लोगों ने परीक्षा दी । इनमे से केवल 2 लाख 20 हजार 69 लोग पास हुए है।

CBSE का कहना है की अभ्यर्थियों की Marksheet और क्वालिफाईंग सर्टिफिकेट जल्द ही CBSE द्वारा Digilocker पर अपलोड कर दी जाएगी। परीक्षार्थी अपने मोबाइल नंबर के द्वारा उन्हे download कर पाएंगे ।

CTET RESULT OUT 2021 Link https://cbseresults.nic.in/CtetDec21/CtetDec21.htm

बता दें की CTET की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 मे पूरे भारत मे आयोजित की गयी थी । 1 फरवरी 2022 को CBSE ने इसकी आन्सर शीट जारी की थी। पहली बार परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गयी थी इससे पहले पेन पेपर के द्वारा दी जाती थी ।

पहले 15 फरवरी को रिज़ल्ट आना था लेकिन सीटीईटी के रिज़ल्ट आने मे देरी हुई है । इससे पहले नोटिफ़िकेशन मे CBSE ने CTET के रिज़ल्ट की तिथि 15 फरवरी बताई गयी थी । लेकिन कुछ कारणो से इसे देरी से घोषित किया गया । पिछले कुछ समय से लोगों मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है । सोशल मीडिया पर लोग जिन्होने परीक्षा दी थी उन्होने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और CBSE को टैग कर रहे थे और पूछ रहे थे की जब रिज़ल्ट देरी से देना था तो ऑनलाइन परीक्षा क्यू कारवाई गयी ।यहा तक लोगो ने शिकायत करते हुए कहा है की सीटीईटी का रिज़ल्ट ना आने से वे केंद्रीय विद्यालयो मे निकली भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पाये ।

READ THIS Bhuban Badyakar, the singer of “Kacha Badam sung a new good song

HOW TO DOWNLOAD CTET RESULT MARKSHEET

इस बार CBSE जल्द ही CTET की Marksheet और Certificate Digitally देगा । बता दे की आपकी Marksheet और Certificate आपके Digilocker मे अपलोड किए जाएंगे जिनपर digitally हस्ताक्षर भी होंगे। ये सभी कानूनी मान्य होंगे ।सुरक्षा के लिए इन Marksheet और Certificate में एक QR code भी होगा। Digilocker App के द्वारा QR Code को स्कैन और सत्यापित किया जाएगा ।


click here to join our whatsapp group