logo

D.El.Ed Exam: नूँह जिले में इस दिन से शुरु होगी डीएलएड की परिक्षाँए, जानें क्या है पूरी डिटेल

D.El.Ed Exam: जिला नूँह के एचबीएससी से सम्बंधित डी.एल.एड. के नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस के एग्जाम 14 अगस्त, 2023 से पहले से तय की गई तारिख  पत्र अनुसार संचालित करवाने का फैसला लिया गया है।
 
D.El.Ed Exam

 D.El.Ed Exam: जिला नूँह के एचबीएससी से सम्बंधित डी.एल.एड. के नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस के एग्जाम 14 अगस्त, 2023 से पहले से तय की गई तारिख  पत्र अनुसार संचालित करवाने का फैसला लिया गया है। राज्य के बचे हुए जिलों में ये एग्जाम 10 अगस्त से शुरु हो चुके हैं।

Latest News: Free Smartphone: इस राज्य की महिलाओं को दिये जा रहे है फ्री में स्मार्टफोन, कहीं आप तो नहीं इस राज्य के, जाने

 
एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी  कि जिला नूंह में धारा-144 व हालात नोरमल ना होने की वजह से ये एग्जाम ट्राँसफर कर दिए गए थे। अब जिला नूंह में हालात नॉरमल हो गए है तो शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. के एग्जाम पहले तय की गई तारिख पत्र अनुसार 14 अगस्त, 2023 से संचालित करवाई जाएंगी।

 

सभी छात्र-अध्यापक जो इस से सम्बन्ध रखते है को तिथि पत्र अनुसार परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें व और नई जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट  पर www.bseh.org.in विजिट करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now