logo

Delhi School Closed: बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार ने लिया फैंसला, 11th तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

सीएम अरविंद केजरीवाल की देखरेख में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने  ऐलान किया कि दिवाली के अगले दिन से सात दिन यह 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया जाएगा
 
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण

Haryana Update News: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इसी विषय के लेकर आज सीएम अरविंद केजरीवाल की देखरेख में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने  ऐलान किया कि दिवाली के अगले दिन से सात दिन यह 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के 11वीं तक के सभी स्कूलों को 10 तारीख तक के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुला रहेगा।

Delhi News : दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, सरकार ने दी Warning, इन लोगो पर होगी अब कारवाई

जानिए मंत्री गोपाल राय के विचार

 मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तापमान में गिरावट और हवा में ठहराव के चलते प्रदूषण काफी मात्रा मे बढ़ गया है। साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार भी देखा गया है। दिल्ली मे 365 दिन प्रदूषण पर निंयत्रण पाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया गया कि दिल्ली में दीर्घकालिक योजनाओं पर काम हो रहा है। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई गई है।

Onion Rate: दिल्ली-NCR को प्याज की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, अब इस भाव में खरीद सकेंगे प्याज, जानें पूरी डिटेल

 जानिए सीएम अरविंद केजरीवाल के विचार

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक में आगे की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदूषण फैला रही गाड़ियों का चालान काटा गया है। अब तक 74 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कुल 12,769 जगहों का निरिक्षण किया गया है। वहीं पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए 210 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। वहीं अलग-अलग जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

 

click here to join our whatsapp group