logo

खुलेगा पहला आधुनिक 12 स्कूल अब सिवान में, मिलेगा OBC छात्राओं को लाभ

ओबीसी वर्ग के बच्चियों की पढ़ाई के लिए रहेगा, नहीं ले सकेंगी सभी वर्ग के बच्चे या बच्चियां हिस्सा
 
खुलेगा पहला आधुनिक 12 स्कूल अब सिवान में, मिलेगा OBC छात्राओं को लाभ

Bihar Update: बिहार के सिवान जिले में पहली बार आधुनिक सुविधाओं से लैस 12 तक का विद्यालय खुलने जा रहा है. हालांकि इस विद्यालय में सभी वर्ग के बच्चे या बच्चियां हिस्सा नहीं ले सकेंगी.

 

 होगी 46.35 करोड़ रुपये लागत(Will cost Rs 46.35 crore)


यह सिर्फ ओबीसी वर्ग के बच्चियों की पढ़ाई के लिए रहेगा. विभागीय अधिकारियों के द्वारा आंकलन किया जा रहा है कि ओबीसी कन्या 12 विद्यालय को बनवाने में लगभग 46.35 करोड़ रुपया लागत की अनुमान है.

 

 

 

मिलेंंगी सारी सुविधाएं(All facilities will be available)


इस विद्यालय में बच्चियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जिम(gym) की भी व्यवस्था विद्यालय में की जाएगी.

विद्यालय सीसीटीवी कैमरा से भी लैस रहेगा स्मार्ट क्लासेज लाइब्रेरी, कंप्यूटर वाईफाई सहित अन्य डिजिटल और नेटवर्किंग सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगे.

जिसका उपयोग ओबीसी वर्ग की नामित बच्चियां पढ़ाई के दौरान कर सकेंगी.

 

 

10वीं और 12वीं कक्षा की होगी पढ़ाई(10th and 12th class will be studied)

 


जिले में बनने वाले ओबीसी कन्या आवासीय प्लस टू स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए पढ़ाई होगी.
यहां सिर्फ ओबीसी वर्ग की लड़कियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

 

नोटिफिकेशन जारी कर लिया जाएगा एडमिशन(Notification will be issued Admission)

विद्यालय में एडमिशन प्राप्त की हुई छात्रा ही सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगी. वही सभी प्रक्रिया पूर्ण होते ही ओबीसी कन्या प्लस टू विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

तत्पश्चात विद्यालय और विभागीय नियमानुसार नोटिफिकेशन जारी कर बच्चियो का एडमिशन लिया जाएगा.