GK: क्या आप जानते हैं आंखों के रंग का राज, क्यों होती है किसी की Black तो किसी की Blue या Brown?
Haryana Update: आंखें हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, इनसे हम न केवल इस खूबसूरत दुनिया को देखते हैं, बल्कि ये हमारी खूबसूरती को भी बयां करती हैं
May 5, 2023, 22:48 IST
follow Us
On
General Knowledge: ज्यादातर लोगों की आंखों का रंग तो काला होता है, लेकिन कुछ लोगों की आंखों का रंग अलग-अलग होता है, जैसे नीला, हरा या भूरा. क्या कभी आपने ये सोचा है कि आंखों का रंग काला, नीला या भूरा क्यों होता है, इसके पीछे क्या वजह होती होगी? आज हम बताएंगे कि कैसे किसी की आंखों का रंग डिसाइड किया जाता है.
आमतौर पर हम किसी से मिलते हैं तो उसकी आंखों की चंचलता या उनका ठहराव आदि देखकर सामने वाले के स्वभाव का अंदाजा लगा लेते है, लेकिन आंखों का रंग प्रकृति के हाथ में होता है. आइए जानते हैं कैसे...
ये हैं कारण
वहीं, अगर मेलानिन की मात्रा बहुत ज्यादा होने पर किसी की आंखों का रंग भूरा या काला हो जाता है. आंखों का रंग चयन करने के अलावा स्किन और बालों का रंग निर्धारित करने में भी मेलानिन अहम भूमिका निभाता है.
Quiz: जाने किस जीव की जीभ पर होते हैं दांत ?