logo

HSSC में गैर हाजिर रहे 833 अभ्यर्थियों के लिए सुन्हेरा मौका

5500 सिपाही भर्ती में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। एक साल पहले बायोमीट्रिक निशान देने के लिए नहीं पहुंचे 833 अभ्यर्थियों को आयोग ने दोबारा से मौका दिया है।
 
HSSC में गैर हाजिर रहे 833 अभ्यर्थियों के लिए सुन्हेरा मोका 


हरियाणा पुलिस में 5500 सिपाही भर्ती में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। एक साल पहले बायोमीट्रिक निशान देने के लिए नहीं पहुंचे 833 अभ्यर्थियों को आयोग ने दोबारा से मौका दिया है। आयोग ने यह फैसला 300 अभ्यर्थियों द्वारा शिकायत देने के बाद लिया है। उनका कहना है कि बायोमीट्रिक निशान के बावजूद उनका दो नियुक्ति सूची में नाम नहीं आया है।

आयोग का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के गैर हाजिर होने का कारण संशय में है, इसलिए आयोग ने संबंधित कंपनी से दोबारा से बायोमीट्रिक का पूरा डाटा मांगा है। साथ ही एक्सपर्ट की टीम बनाई है, जो इसका मिलान करेगी।

अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 3087 और 2031 चयनितों को नियुक्ति के लिए डीजीपी को सूची भेजी जा चुकी है। अभी तक आयोग के पास 84 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनके बायोमीट्रिक निशान का मिलान नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़े: बद्रीनाथ में हेलीकाप्टरों से लिया गया,1000 रूपये ईको शुल्क

आयोग इनकी भी समीक्षा कर रहा है। इसी बीच आयोग के पास शिकायत आई है कि उनकी बायोमीट्रिक हो चुकी है, लेकिन दोनों सूची में उनका नियुक्ति के लिए नाम नहीं आया है। 

कुछ उम्मीदवारों का दावा है कि अधिकतर वह अभ्यर्थी हैं जिनकी लिखित परीक्षा गुरुग्राम में हुई थी। अब आयोग तथ्यों की जांच में जुट गया है। आयोग ने 2022 में हुई बायोमीट्रिक का डाटा संबंधित कंपनी से दोबारा से मांगा है और इसकी समीक्षा शुरू कर दी है।

आयोग का मानना है कि चयन होने के बावजूद 833 अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक के समय गैर हाजिर होना बड़ी बात है। या तो इनका डाटा कंपनी द्वारा नहीं भेजा गया या फिर ये आए नहीं, इसको लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: गुरुग्राम से सोहना चलाई गयी स्पेशल बस,छात्रों को मिली राहत

गौर हो कि आयोग ने 5500 पदों के मुकाबले 551 प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के साथ कुल 6051 अभ्यर्थियों को 2022 में मधुबन बायोमीट्रिक के लिए बुलाया था। एजेंसी ने कुल 5218 अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक डाटा ही उपलब्ध कराया था।

काफी संख्या में चयनितों की शिकायत आई है कि उनकी बायोमीट्रिक हो चुकी है, लेकिन दो सूचियों में उनका नियुक्ति के लिए नाम नहीं है। इसलिए आयोग अब दोबारा से बायोमीट्रिक डाटा को जांच रहा है। ऐसे में आयोग ने फैसला लिया है कि 833 गैर हाजिर अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा।

इस बारे में नोटिस जारी कर सभी का बायोमीट्रिक निशान लिया जाएगा। इनमें से जो सही होंगे, उनकी नियुक्ति कराई जाएगी, जो फर्जी होगा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। - भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एसएसएससी।

click here to join our whatsapp group