logo

सोमवार Haryana Board ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, इस बार फिरसे बेटियों ने मारी बाजी ,एक दुकानदार की बेटी नैन्सी ने किया टॉप, 498 अंक झटके, CA बनने का है सपना,

12वीं के बोर्ड रिजल्ट में भिवानी की बेटियों ने अपने दम पर पूरे देश में कहावत गढ़ी है कि म्हारी बेटी बेटों से कम नहीं है. फिर चाहे खेल का मैदान हो या पढ़ाई का.हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में नैन्सी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं और वह टॉपर बनीं हैं, देखे परिणाम 

 
दुकानदार की बेटी नैन्सी ने किया टॉप,500 में से 498 अंक झटके
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिणाम :- हरियाणा में सोमवार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए. 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में भिवानी की बेटियों ने अपने दम पर पूरे देश में कहावत गढ़ी है कि म्हारी बेटी बेटों से कम नहीं है. फिर चाहे खेल का मैदान हो या पढ़ाई का. इस कहावत को चरितार्थ करने को लेकर ताज़ा उदाहरण नैन्सी ने हरियाणा टॉप कर क़ायम किया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में नैन्सी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं और वह टॉपर बनीं हैं.

नैन्सी की इस उपलब्धि पर उसके माता पिता बेहद खुश हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बेटी को फ़ोन कर बधाई दी और एसडीएम सिवानी उनके घर गए. बेटी का मुँह मीठा करवाया और फूल माला डाल कर सम्मान किया |

Also read :- दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर -दिल्ली -पानीपत वासियो के लिए खुशखबरी! रैपिड रेल परियोजना को हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी..

 

SDM सिवानी सुरेश दलाल कहा कि नैन्सी के टॉप करने की सूचना पाकर उन्हें बेहद ख़ुशी हुई. उन्होंने नैन्सी के साथ उसके माता पिता और अध्यापकों को बधाई दी और नैन्सी के उज्जवल भविष्य की कामना की SDM सिवानी सुरेश दलाल कहा कि नैन्सी के टॉप करने की सूचना पाकर उन्हें बेहद ख़ुशी हुई.

बिना ट्यूशन के पढ़ाई कीः नैन्सी

हरियाणा टॉपर बनने पर नैन्सी भी बेहद खुश है. उसने बताया कि वो अब CA बनना चाहती हैं. उसने कहा कि बिना ट्यूशन के उसने कड़ी मेहनत कर हरियाणा टॉप किया है. साथ ही हर माँ बाप से बेटियों को बेटों के समान अधिकार देने की अपील की और अपनी उपलब्धि के लिए अपने माता पिता व परिजनों को श्रेय दिया. वहीं नैन्सी के पिता हरपाल बंसल और माँ मीनू बंसल बहुत खुश हैं और अपनी लाड़ली पर गर्व कर रहे हैं |

Also read :- विश्व भर में आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानें इस दिन का महत्व व इतिहास !

माँ ने तो कहा कि अब उसके पैर जमीं पर नहीं रहे.  बता दें कि नैन्सी के पिता दुकान चलाते हैं. नैन्सी ने जता दिया है कि कड़ी मेहनत से किसी भी मुक़ाम को हासिल किया जा सकता है. बस ज़रूरत है तो परिजनों के सहयोग व सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत की |

FROM AROUND THE WEB