logo

Haryana CET : हरियाणा CET छात्रों को लेकर सरकार ने लिए ये फैसले, CET छात्र जान ले ये फैसले

हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। CET अभ्यर्थियों को इस घोषणा से खुशी मिली है।  कल मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बदलाव को भी बताया CM मनोहर लाल खट्टर ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि CET Policy में बदलाव किया जाएगा।
 
हरियाणा CET छात्रों को लेकर सरकार ने लिए ये फैसले, CET छात्र जान ले ये फैसले 

Haryana Update: इस बार भर्ती केवल चार गुना फार्मूले पर आधारित होगी। वर्तमान सीईटी भर्ती प्रक्रिया चार गुना उम्मीदवारों को बुला रही है। प्रदेश के युवा इस फार्मूले से नाराज़ हैं।

HSSC CET Mains की परीक्षा से पहले होगी इन उम्मीदवारों की अलग जांच, इस फैसले ने किया सबको हैरान

 Group C की भर्ती के लिए जल्द ही स्क्रीनिंग टेस्ट भी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही संशोधन किया जा सकता है, लेकिन अबकी बार चार गुना फॉर्मूले के द्वारा भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और लिखित परीक्षा की डेट शीट जल्दी सीईटी छात्रों के लिए ही जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री से पूछा गया कि राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में सीईटी पास 12 से 15 गुना उम्मीदवारों को हरियाणा में मुख्य परीक्षा के लिए बुलाने का प्रावधान है तो हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इस सीईटी सुझावों को अगली सीईटी नीति में बदल दिया जाएगा। इसकी समीक्षा की जाएगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बहुत अधिक युवाओं को अगली CET में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 

HSSC CET Mains Exam से पहले इन उम्मीदवारों होगी अलग से जाँच, इस फैसले ने सभी को चौंका दिया

 tags:  haryana group C CET, haryana CET pass candidates, haryana CET Screening test, Haryana staff selection commission,Haryana news,Haryana CET, hpsc cet, Haryana CET exam, Haryana CET admit card, Haryana CET 2022 Latest news, Haryana CET free travle, hpsc CET free bus seva, CET haryana, hindi news, haryana news, सरकारी नौकरी, हरियाणा सीईटी,

click here to join our whatsapp group