logo

Haryana News: हरियाणा बोर्ड के इस सरकारी स्कूल में हुआ बच्चों का भविष्य ख़राब! पुरे स्कूल में सिर्फ एक बच्चा हुआ पास, लगाया ताला

 Haryana News: इस सरकारी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम बेहद खराबा आया है। सिर्फ एक बच्चा हुआ पास.....
 
Haryana News: हरियाणा बोर्ड के इस सरकारी स्कूल में हुआ बच्चों का भविष्य ख़राब! पुरे स्कूल में सिर्फ एक बच्चा हुआ पास, लगाया ताला 

Haryana News; HBSE Board Students Fail: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार 10वीं में 65.43 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसके इत्तर महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगल माला में सरकारी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम बेहद खराबा आया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी। जिसके बाद गांव के सरपंच व एसएमसी के सदस्य ने ग्रामीणों को आगे से स्कूल में अच्छी पढ़ाई व एक्सट्रा क्लासेस का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।

Haryana News: स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इस स्कूल में पिछले काफी समय से मैथ के अध्यापक का पद खाली था, जिस पर सितंबर में ही मैथ के अध्यापक की नियुक्ति हुई थी। परीक्षा में समय कम बचा था जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई कम हुई और यह परिणाम आया है।

Haryana News: बच्चो का भविष्य ख़राब 

हम आगे से बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस लगाकर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करवाएंगे। जिससे आगामी वर्षों में अच्छा परिणाम आए।

Haryana News: बता दें कि इस सरकारी स्कूल के 10 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। जिनमें से केवल एक ही बच्चा पास हो पाया है। 6 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है और तीन फेल हो गए हैं। जबकि 10 में से 9 बच्चे मैथ के पेपर में फेल हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।  

एसएमसी प्रधान जयकुमार ने बताया कि दसवीं का रिजल्ट खराब आने से आज ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी की थी। जिस पर हम मौके पर पहुंचे और आगे से स्कूल में अच्छी पढ़ाई व एक्सट्रा क्लासेस का आश्वासन देकर ताला खुलवाया है।


click here to join our whatsapp group