logo

हरियाणा सरकार ने दी शिक्षकों को बड़ी राहत, नहीं करनी होंगी HTET और B.Ed

Haryanaupdate News. हरियाणा सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है, अब शिक्षकों को B.ED और HTET नहीं करनी होगी.
 
Haryana Teachers

चंडीगढ़. Relief to Haryana Teachers: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने राज्‍य के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. हरियाणा सरकार ने राज्य के करीब चार हजार नान एचटेट और नान बीएड प्राध्यापकों को यह राहत दी है. अब इन शिक्षकों को भविष्य में एचटेट और बीएड करने की जरूरत नहीं होगी और वे आगे सेवा में बने रहेंगे. इससे पहले उनकी नियुक्ति एचटेट और बीटेक करने के साथ हुई थी.

अन्य हिन्दी खबर - Haryana की ITI में ड्रोन (Drone)उड़ाना और ठीक करना सीखेंगे विद्यार्थी, 2 नए कोर्स होंगे शुरू

 

2015 में नियुक्तिके दौरान लगाई गई थी एचटेट व बीएड करने की शर्त

बता दें कि 2013 में जारी एक विज्ञापन के तहत चार वर्ष के अनुभव के आधार पर नान एचटेट और नान बीएड नियुक्त प्राध्यापकों के नियुक्ति हुई थी, लेकिन उनकी नियुक्ति में एक अप्रैल 2015 तक एचटेट व बीएड पास करने की शर्त रखी गई थी. ये शिक्षक इस शर्त का विरोध कर रहे थे. निर्धारित अवधि में एचटेट और बीटेक नहीं करने से चार हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में थी. लेकिन, राज्‍य सरकार ने अब उनको इस शर्त से छूट दे दी है.

 

हरियाणा के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर अब इस शर्त को उनकी नियुक्ति की शर्त से हटा दिया है. अब भविष्य में इन शिक्षकों को एचटेट और बीएड पास करने की आवश्यकता नहीं होगी.

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंधू और लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल अहलावत ने राज्य सरकार के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार सेवारत शिक्षकों की बड़ी परेशानी हल कर दी है.

सतपाल सिंधू ने बताया कि हसला के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल नवंबर माह में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के चंडीगढ़ निवास स्थान पर अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह व निदेशक जे गणेशन के साथ बैठक की थी, जिसमें इस शर्त को हटाने का आग्रह किया गया था.

click here to join our whatsapp group