HSSC News : CET Group D को लेकर हुए कई बड़े बदलाव, इस साल का रिजल्ट दोबारा किया जाएगा चेक, फिर लगेगी नयी लिस्ट
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2018 HSSC Group D Bharti का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि योग्य ईएसपी (वैध प्रमाणपत्र) को नौकरी का अवसर मिलेगा। संशोधित परिणाम इसी महीने जारी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में खिलाड़ियों के कोटे सहित अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। योजना ने कहा कि कुछ लोगों को अवैध सर्टिफिकेट के आधार पर चुना गया था, लेकिन अब वैध प्रमाण-पत्रों वाले ESP को मौका मिलेगा।
DA HIKE : सितम्बर में मिल ही जाएगा कर्मचारियों को उनका तोहफा, महंगाई भत्ते को लेकर सरकार ने लिया बड़ा निर्णय
ESP खिलाड़ियों को फिलहाल 342 पद मिलेंगे। Group C पदों में तीन प्रतिशत खेल कोटे का मुद्दा बैठक का दूसरा मुद्दा था। 17 हजार पदों के मुकाबले तीन प्रतिशत कोटे के अनुसार 432 पदों का निर्माण होता है। OSP के आधार पर 45 खिलाड़ियों को परीक्षा के बिना नौकरी मिल गई है, जबकि 387 पद अभी भी खाली हैं। ESP खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। CET की परीक्षा हाल में लगभग 1000 ESP खिलाड़ियों ने पास की है। इन्हें योग्यता के आधार पर चुना जाएगा।