logo

IAS Interview: ऐसा कौन सा काम है जिसमें लड़का 20-25 मिनट में थक जाता है, और लड़की कहती है अभी शुरू किया हैं

सवालों का जवाब देते समय परीक्षार्थी को बहुत ही विवेक ओर धैर्य का प्रमाण देना पड़ता है क्योंकि पूछे जाने वाले सवाल सुनने मे ऊटपटाँग जरूर लगते है लेकिन वही आपकी काबिलियत को दर्शाते हैं।

 
IAS Interview: ऐसा कौन सा काम है जिसमें लड़का 20-25 मिनट में थक जाता है, और लड़की कहती है अभी शुरू किया हैं 

सवालों का जवाब देते समय परीक्षार्थी को बहुत ही विवेक ओर धैर्य का प्रमाण देना पड़ता है क्योंकि पूछे जाने वाले सवाल सुनने मे ऊटपटाँग जरूर लगते है लेकिन वही आपकी काबिलियत को दर्शाते हैं।

आज हम ऐसे कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका सुनकर आपका खून जरूर खौल जाएगा लेकिन कुछ लड़कियां इन सवालों के जवाब हंसकर देती हैं औऱ सबकी बोलती बंद कर देती है। दरअसल ये सवाल (UPSC) एग्जाम के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
आपको शायद मालूम ही होगा कि (UPSC) का एक्ज़ाम देश का सबसे मुश्किल एक्ज़ाम है और इसके इंटरव्यू में अच्छे से अच्छे लोग फेल हो जाते हैं। ऐसे बहुत केंडीडेट होते हैं जो (UPSC) के प्री (Pri) और मेन्स (Mains), दोनों एक्ज़ाम भी क्लियर कर के अंत में इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं।

यह भी पड़ेः IAS Interview Questions: ऐसी कौन-सी चीज है जो कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम हो जाती है?

ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार इसके इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सिलेबस (Syllabus) में होते ही नहीं। कई बार तो इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ऐसे (UPSC) सवाल कर लेते हैं जिन्हें सुनकर पहली बार में किसी को भी गुस्सा आ जाएगा
खासकर लड़कियों से या लड़कियों से संबंधित पूछे जाने वाले सावल काफी गंदे होते हैं। लेकिन लड़कियां फिर भी इन सवालों के जवाब हंसते हुए देती हैं औऱ फिर बन जाती हैं ऑफिसर। तो जानिए इन सवालों के बारे में और कीजिए अपना IQ तेज।

सवाल- आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ?
जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी।

सवाल- अगर मैं आपकी मां को 'PROSTITUTE' कहूं तो आप क्या करोगे?
जवाब- मेरे पापा उनके इकलौत कस्टमर हैं। और मुझे खुशी है कि उन्होंने उन्हें काफी प्यार दिया।

सवाल- अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करोगे?
जवाब- मेरे लिए इससे अच्छी बात क्या होगी की मेरी बहन आप जैसे सीनियर आईएएस ऑफिसर के साथ है।

यह भी पड़ेः IAS Interview: लड़की से पूछा गया लडकियों के सबसे ज्यादा घुंगराले बाल कहा होते है?

सवाल- ऐसी कौन सा काम है जिसमें लड़का 20-25 मिनट में ही थक जाता है लेकिन लड़की कहती है अभी तो शुरू किया है?
जवाब- शॉपिंग (Shopping)।

सवाल- औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन, उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब- विधवा का रूप।


click here to join our whatsapp group