logo

IAS Interview Questions: इंटरव्यू में पूछा एसी चीज़ बताओ जिसके पास होती है वो पकड़ पर हिलाता है? दिया जबरदस्त उत्तर

IAS Interview Questions: मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते हैं जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्श होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट यूपीएससी मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों के आधार पर तैयार किय जाता है.

 
IAS Interview Questions: इंटरव्यू में पूछा एसी चीज़ बताओ जिसके पास होती है वो पकड़ पर हिलाता है और जिसके पास नही है वो ऊँगली डालकर हिलाता है? दिया जबरदस्त उत्तर 

IAS Interview Questions: UPSC ऐसा एग्जाम है जिसके बाद मिलने वाली नौकरी को हर कोई करना चाहता है लेकिन इससे पहले की मेहनत किसी तपस्या से कम नहीं होती है.

आज हम आपको बता रहे हैं कि यूपीएससी में दो एग्जाम होते हैं पहला प्री एग्जाम, (ias interview questions in hindi)जिसे क्लियर करने के बाद मेंस एग्जाम देने का मौका मिलता है. प्री एग्जाम के नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाते है. लेकिन इसे क्लियर करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं.

वहीं मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते हैं जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्श होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट यूपीएससी मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों के आधार पर तैयार किय जाता है.

 यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: क्या है ऐसा जिसको मसलो तो खड़ा हो जाता है और थूक लगाकर उंदर डाला जाता है? जानिये जबरदस्त जवाब

सवाल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ? 
जवाब: 25 जनवरी को
सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल

सवाल: दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं?
जवाब: रूस

सवाल: भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?
जवाब: राष्ट्रपति

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

 यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: लड़कियां शादी के बाद अपने पति का क्या चाटती है? मिला दमदार जवाब
जवाब: कॉकरोच

सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
जवाब: दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है।

सवाल: दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?
जवाब: परमाणु

सवाल: भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब: अग्नि-5
सवाल: सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब: वेटिकन सिटी

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के बोर्ड जहां लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है।

सवाल: तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
जवाब: भूटान

पहले का जवाब 

उत्तर : ब्रश 


click here to join our whatsapp group