logo

IAS Interview Question: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा माने जाने वाली IAS की परीक्षा बस अपने इंटरव्यू के कारण काफी सुर्खियों में रहती है हम आपको बता देंगे आईएएस की परीक्षा तीन भागों में होती है पहला और दूसरा लिखित परीक्षा जोकि प्री और मुख्य परीक्षा होता है वही इसका तीसरा भाग इंटरव्यू का होता है.

 
UPSC Interview Questions
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS Interview: सवाल : यदि 2 की कंपनी, और 3 की भीड़, तो 4 और 5 क्या है?

जवाब : नौ

सवाल : 1 बिल्ली के 3 बच्चे थे: जनवरी, मार्च और मई. मां का नाम 'क्या' था?

जवाब : मां का नाम What यानि 'क्या' था.

Also Read This News : Income Tax पेयर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब 10 नहीं 12 लाख की सैलरी पर नहीं देना पडेगा Tax

सवाल : जेम्स बॉन्ड को बिना किसी पैराशूट के एक प्लेन से बाहर धकेल दिया गया. वह बच गया. कैसे?

जवाब : प्लेन रनवे पर था.

सवाल : अगर 8 आदमियों को एक दीवार बनाने में 10 घंटे लगते हैं, तो 4 आदमियों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा?

जवाब : बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा क्योंकि 8 आदमियों ने दीवार तो पहले ही बना दी है. 

सवाल : एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?

जवाब : वह रात को सोता है.

सवाल : बंगाल की खाड़ी किस  State में है?

जवाब : Liquid State में

Also Read This News : बैंक हर ग्राहक को दे रहा 57,000 रुपये, सीधे खाते में आएगा पैसा, SBI के करोड़ों ग्राहकों की लगी लॉटरी

सवाल : एक ऊंट पूर्व की ओर मुंह करके बैठा है जबकि दूसरा पश्चिम की ओर मुंह करके बैठा है. क्या वे एक ही बर्तन में खा सकते हैं?

जवाब :  हाँ, वे एक ही बर्तन में से खा सकते हैं क्योंकि वे एक दूसरे के सामने बैठे हैं.

सवाल : सोने की ऐसी चीज बताएं जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?

जवाब :  सोने के लिए चारपाई चाहिए होती है जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.

सवाल: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

जवाब: चाय पीने के बाद तुरंत पानी पीने से दांतों में पायरिया रोग के होने की संभावना बढ़ जाती है इसके साथ ही पाचन क्रिया खराब होने का भी डर रहता है। 

FROM AROUND THE WEB