IAS Interview Questions : लोग दौड़ाते रह जाते हैं दिमाग के घोड़े ,इन सवालों का जवाब हर एक के बस का नहीं
IAS इंटरव्यू में सवालों के जवाब देना कोई खाला जी का घर नहीं है । ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं की लोग चौंधिया जाते हैं । देखिये इस खबर में ऐसे ही कुछ सवाल व उनके जवाब ।
Haryana Update: आईएएस इंटरव्यू क्लियर करना एक बड़ी उपलब्धि है। इसका एक्जाम तो लोग पास कर लेते हैं पर इसका इंटरव्यू पास करना खाला जी का बाड़ा नहीं है ।
कभी-कभी प्रश्न बहुत पेचीदा होते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें सुनकर आप खुद चौंधिया जाएंगे ।
प्रश्न 1: केवल 2 के प्रयोग के साथ 23 लिखिए
उत्तर: 22+2/2
प्रश्न 2: क्या है जो साल में एक बार व शनिवार में आता है ?
उत्तर: हिन्दी का "व " अक्षर
प्रश्न 3:सोने की वह क्या चीज है जो सुनार की दूकान में नहीं मिल सकती
उत्तर: चारपाई या खाट जिसका प्रयोग हम सोने के लिए करते है ।
सवाल 4: एक मेज पर,प्लेट के अंदर दो सेब रखे हुए हैं,अब तीन आदमी इन्हे कैसे खाने में सक्षम होंगे?
जवाब: तीनों को एक एक आ जाएगा क्यूंकी प्लेट में दो व एक सेब मेज पर पड़ा है
IAS Interview: यदि आप एक लाल पत्थर को नीले समुद्र में फेंकते हैं तो क्या होता है?
सवाल 5: रमेश ने मई में जन्म लिया पर वह अपना जन्मदिन जुलाई में मनाता है ,यह कैसे हो सकता है
जवाब: मई एक शहर है जहां रमेश पैदा हुआ है
सवाल 6: एक कच्चा अंडा फर्श पर कैसे गिराएँ की वह टूटे ना ?
जवाब: कैसे भी गिरा दो क्यूंकी कच्चा अंडा फर्श नहीं तोड़ सकता
सवाल 7: 3 लगातार दिनों के के नाम बोलिए, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार बीच में न आए
जवाब: यस्टरडे, टुडे एंड टुमारो
सवाल 8: कोई आदमी 10 दिन बीना नींद के कैसे रह लेगा ?
जवाब: वह रात में सो जाएगा
सवाल 9: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर धकेल दिया गया , फिर वो सही सलामत बच कैसे गया ?
जवाब: प्लेन runway पर था
सवाल 10: भगवान ने अपनी पहली दिवाली कब मनाई ?
जवाब: दिवाली रामयुग में नहीं त्रेतायुग में सामने आई थी ,इसलिये राम ने कोई दिवाली नहीं मनाई