logo

IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा अंग है जो लड़कियों के बड़े और लड़को के छोटा होता हैं? लड़की ने शर्माते हुए दिया जवाब

आईएएस IAS आईपीएस (IPS) अफसर बनने का सपना तो बहुत बच्चे देखते हैं लेकिन इसकी इंटरव्यू को सुनकर अच्छे-अच्छों को पसीने आ जाते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स का पर्सनालिटी टेस्ट होता है. जिसमें इंटरव्यू लेने वाला पैनल कैंडिडेट्स से अलग अलग तरह के सवाल पूछता है.
 
 
ias interview question

IAP Interview Question: आईएएस बनने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है इसके लिए अलग अलग सोर्सेज से पढ़ाई भी करनी पड़ती है. यूपीएससी परीक्षा प्री, मेन्स और इंटरव्यू 3 फेज में होती है. प्री क्वालिफाई करने वालों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाता है.

 मेन्स क्वालिफाई करने वालों को UPSC इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में कैंडिडेट्स का पर्सनालिटी टेस्ट होता है. जिसमें इंटरव्यू लेने वाला पैनल कैंडिडेट्स से अलग अलग तरह के सवाल पूछता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं. 

सवाल : एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
उत्तर- उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में है।

सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
उत्तर- सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

यह खबर भी पढ़िए :- सुबह-सुबह हर रोज पिएं ये जोरदार Drink, कमर की चर्बी घट चेहरे पर आएगी शानदार चमक

सवाल : अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?
उत्तर- सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, मालगाड़ी या सवारी गाड़ी में, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?
जवाब - सिर के बाल। 

सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है? 
जवाब -लड़की ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है

सवाल - लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है ?
जवाब-कई लोग इस सवाल लो सुनकर कुछ और ही सोचने लगेंगे और शर्म के मारे जवाब नही देंगे लेकिन इसका जवाब होगा लड़की अपने सारे कपङे तभी उतरती है जब तार पर फैले सरे कपङे सुख जाये।

सवाल: ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है.
जवाब- शॉपिंग

यह खबर भी पढ़िए :- IND vs AUS : जहीर खान का रिएक्शन सामने आया, बोले- 'टीम इंडिया में फाइटिंग स्प्रिट की कमी'

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जो कभी नहीं दे सकती है?
जवाब- कुलनाम

सवाल:गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
उत्तर- इसका सही उत्तर होगा "दुकानदार"। क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है।

सवाल: ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
उत्तर- मांग में सिंदूर 

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है "आंख" शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।


click here to join our whatsapp group