logo

IAS questions 2023: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?

IAS questions 2023, कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की बन जाते हैं रुकावट.
 
IAS interview questions

IAS questions 2023:  प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं.

यूपीएससी के इंटरव्यू में बहुत से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं.(IAS questions 2023) कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में भी पूछे जा चुके हैं.

सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब:  रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.
सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब: जंको तबी.
सवाल:  एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: खामोशी.(IAS questions 2023)

सवाल: कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता.
जवाब: हाथी, हाथी काफी बड़ा भारी जानवर होता है वो कभी कूद नहीं सकता. (IAS questions 2023)
सवाल: पृथ्वी पर अगर ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा?
जवाब : अगर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी हो गई तो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा. बिल्कुल वैसा ही, जैसा हॉलीवुड मूवी में कभी कभार कीड़ों को बड़े आकार में दिखाया जाता है.
सवाल : मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानि भौंहे.(IAS questions 2023)
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब:  क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.  
सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.(IAS questions 2023)


click here to join our whatsapp group