IGNOU Agniveer Yojna: इग्नू ने इस योजना के तहत अग्निवीरों के लिए शुरु किया कौशल आधारित ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम, इन पाँच कार्यक्रमों की कि गई पेशकश
IGNOU Agniveer Yojna: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए कौशल-आधारित ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके लिए तीनों सेनाओं ने अपनी सहमति के साथ समझोते के ज्ञापन पर साइन किए है। इस योजना के अंतर्गत पांच कार्यक्रमों की पेशकश की गई हैं। जिसमें Bachelor of Art(Applied Skills) , Bachelor of Art (Applied Skills), पर्यटन प्रबंधन, Bachelor of Art (Applied Skills), MSME, Bachelorof commerce (Applied Skills) और Bachelor of Science (Applied skills) शामिल हैं।
Latest News: Impure Water Supply: हरियाणा के इस जिले में नही बचा पीने योग्य पानी, माँग करने पर भी नही हो रही सुनवाई
यूनिवर्सिटी के अधिकारी द्वारा आज इस विषय में जानकारी देते हुए कहा गया कि इस कदम की वजह से अग्निवीरों को सेवा के समय स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में साहयता मिलेगी व सेवा के पश्चात उनकी रोजगार क्षमता में भी सुधार होगा। कुछ दिनों पहले IGNOU Campus में हो रहें एक प्रोग्राम में Indian Airforce के अग्निवीरों के प्रवेश के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
ये कार्यक्रम अनुशासन-आधारित पाठ्यक्रमों व कौशल पाठ्यक्रमों का एक अनूठा मेल है। कार्यक्रम में 120 क्रेडिट शम्मिलित हैं, जिनमें से 60 क्रेडिट की पाठ्यक्रम इग्नू के द्वारा पेशकश की जाएगी, जबकि बचे हुए 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों द्वारा सेवाकालीन कौशल शिक्षा के रूप में पेशकश की जाती है, सशस्त्र बलों द्वारा पेश किए जाने वाले कौशल पाठ्यक्रमों को कौशल शिक्षा के लिए नियामक संस्था, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद (NCVET) द्वारा अपरुव किया जाता है। ये कार्यक्रम कौशल शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा को इक्ट्ठा करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिश के अनुकूल भी हैं।
प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि अग्नि वीरों के लिए एक खास प्रवेश पोर्टल की भी शुरुआत की गई है।