logo

जानें कौन सी डिग्री है Career के लिए बेहतर,B.Tech और B.E को लेकर हैं कंफ्यूज

Haryana Update : बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) दोनों में इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई होती है, लेकिन इन दोनों में अच्छा खासा फर्क है, आज हम आपको बता रहें हैं कि इन दोनों डिग्री कोर्सेस में अंतर क्या होता है
 
जानें कौन सी डिग्री है Career के लिए बेहतर,B.Tech और B.E को लेकर हैं कंफ्यूज

B.Tech or BE Degree: बीई और बीटेक की डिग्री में काफी अंतर होता है. बहुत से छात्र इसको लेकर काफी कंफ्यूज भी रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको इन दोनों कोर्स का अंतर बताएंगे.

साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को अक्सर यह कंफ्यूजन होता है कि बीई में एडमिशन लिया जाए या बीटेक में.

जानें कहां से होते है BE और B.Tech कोर्स

ऐसी यूनिवर्सिटीज या इंस्टीट्यूट्स जो इंजीनियरिंग के साथ अन्य क्षेत्रों के डिग्री कोर्सेस का भी संचालन करते हैं, वहां से इंजीनियरिंग करने पर हासिल होने वाली डिग्री बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग यानी बीई (B.E) की होती है.

यह भी पढ़े : UPSC Success Tips: IAS टॉपर सलोनी वर्मा ने बिना कोचिंग के हासिल किया इतना मुश्किल लक्ष्य

जबकि, ऐसे विश्वविद्यालय या संस्थान जो सिर्फ और सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री देते हैं, वह डिग्री बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बीटेक (B.Tech) की होती है. बीटेक के स्टूडेंट्स की अपेक्षा में बीई के स्टूडेंट्स को मैथ्स विस्तृत तरीके से पढ़ाया जाता है.
इन संस्ठानों से हालिस करें B.E और B.Tech की डिग्री
बीई की डिग्री देने वाले कुछ प्रसिद्ध संस्थानों में बिट्स पिलानी, अन्ना यूनिवर्सिटी आदि नाम शामिल हैं.

जबकि,  प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी, एनआईटी और डीटीयू आदि बीटेक की डिग्री प्रदान करते हैं.

नॉलेज ओरिएंटेड होती है बीई की डिग्री
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री में थ्योरी और फंडामेंटल पर ज्यादा जोर दिया गया है और यह मजबूत बुनियादी सिद्धांतों पर केंद्रित है. बीई की डिग्री नॉलेज ओरिएंटेड होती है. इसका सिलेबस हमेशा अपडेट नहीं किया जाता है. 

इंडस्ट्रियल ओरिएंटेड B.Tech में जरूरी है इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री में प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. इंडस्ट्रियल ओरिएंटेड होने के नाते इस डिग्री में सिलेबस को समय-समय पर अपडेट किया जाता है.

यह भी पढ़े : CBSE Result को लेकर बड़ी अपडेट! मई में इस दिन हो सकता है परिणाम घोषित

इस डिग्री को हासिल करने के बाद आपको इंटर्नशिप प्रोग्राम और इंडस्ट्रियल सर्वे करना जरूरी है. बीटेक वालों को जॉब में जल्दी सिलेक्शन मिलता है. वहीं, बीटेक के स्टूडेंट्स को मार्केट डिमांड की जरूरतों को देखते हुए तैयार किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now