कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कि वार्षिक की परीक्षाओं की डेटशीट।
Kurukshetra university: विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने परीक्षाओं का शेड्यूल कि जानकारी देते हुए बताया कि प्राइवेट तथा दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से संबंधित डेटशीट जारी कर दी गई हैं। स्नातक एवं स्नातकोत्तर वार्षिक की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है। जानें अपनी डेटशीट...
May 5, 2023, 15:42 IST
follow Us
On

Kurukshetra university: विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राइवेट तथा दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से संबंधित छात्रों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर (वार्षिक) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि बीए/बीएससी (सामान्य) (वार्षिक) प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 15 जून, बीए/बीएससी (सामान्य) (वार्षिक) द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 16 जून से आरम्भ होगी।
वहीं बीकॉम प्रथम व द्वितीय (वार्षिक) की परीक्षाएं 3 जुलाई, बीसीए प्रथम व द्वितीय (वार्षिक) की परीक्षाएं 3 जुलाई, शास्त्री प्रथम,् द्वितीय की परीक्षाएं 23 जून,(Kurukshetra university) आचार्य इन फलित ज्योतिष प्रथम व द्वितीय, प्रभाकर, साहित्याचार्य प्रथम तथा द्वितीय, विशारद प्रथम, द्वितीय और ज्ञानी की परीक्षाएं 23 जून से शुरू होंगी।
16 जून से होंगी Mcom कि परीक्षाएं(Kurukshetra university)
उन्होंने बताया कि डीपीएड प्रथम, द्वितीय तथा डिप्लोमा इन सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (वार्षिक) की परिक्षाएं 28 जून, एमए (प्रथम) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून, एमए (फाईनल) (वार्षिक) की परीक्षाएं 20 जून, एमएससी मैथमेटिक्स (प्रथम व द्वितीय) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून, एमएससी ज्योग्राफी प्रथम एवं द्वितीय वार्षिक की परीक्षाएं 7 जुलाई, एमकॉम (प्रथम व द्वितीय) (वार्षिक) की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित होंगी।
डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट से देंखे (Kurukshetra university)
वहीं मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रथम व द्वितीय वार्षिक की परीक्षाएं 16 जून, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए (हॉस्पिटेलिटि मैनेजमेंट) (प्रथम व् द्वितीय) की परीक्षाएं 16 जून से कराने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
Fri,4 Apr 2025
DA Update: महंगाई भत्ते में इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Fri,4 Apr 2025
Family ID में जुड़ा नया ऑप्शन, हरियाणा वाले ऐसे उठाएँ फायदा
Fri,4 Apr 2025