logo

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के UG प्रोगाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज

DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट के विभिन्न प्रोगाम में एडमिशन के लिए जरूरी सूचना है.डीयू के यूजी फेज वन और सेकेंड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 10 अक्टूबर, 2022 को खत्म हो जाएगी.

 
दिल्ली यूनिवर्सिटी के UG प्रोगाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DU Admissions 2022: अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इसके लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और CSAS पोर्टल https://ugadmission.uod.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.इसके अलावा, स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं.

 

 


Steps to apply for DU UG admission 2022: डीयू यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

डीयू यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.

इसके बाद, CUET आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और "लॉगिन" पर क्लिक करें.अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर "मैंने महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ ली है" पर क्लिक करें.

अब, "सबमिट" टैब पर क्लिक करें.डीयू 2022 आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत विवरण जोड़ें.अब, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

इसके बाद, फिर, डीयू आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.अब अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं.

यूनिवर्सिटी, एक बार जब आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा, तब विश्वविद्यालय आधिकारिक वेबसाइट -http://www.du.ac.in/ और https://admission.uod.ac.in/ पर मेरिट सूची की घोषणा की तारीख और प्रोगाम जारी करेगा.

बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 12 सितंबर को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के लॉन्च के साथ यूजी पाठ्यक्रमों के लिए डीयू 2022 आवेदन पत्र जारी किया था.

इसके साथ ही, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि समय सीमा के भीतर ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि लास्ट डेट बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

# DU Admissions 2022 # DU UG Admissions 2022 # CSAS # DU # ugadmission # uod # ac # in # du # ac # in # Delhi University admission 2022 # DU CSAS 2022 # DU admission 2022 # DU 2022 admission # DU registration # du # ac # in # # DU registration 2022 # डीयू रजिस्ट्रेशन 2022