IAS interview में सबसे ज्यादा पुछे जाने वाले प्रश्न....
IAS interview :1. भारत की सबसे प्राचिन सभ्यता कौन सी है ?
उत्तर - राखीगढी , हिसार ।
2. दिल्ली सल्तनत पर पहली और आखरी बार शासन करने वाली महिला कौन थी ?
उत्तर - रजीया सुल्तान ।
3. भारत की कौन सी सभ्यता शहरी थी ?
उत्तर - सिंधू घाटी सभ्यता ।
4. बुद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर - गौत्तम बुद्ध।
5. कौन सा हार्मोन खुशी प्रदान करता है ?
उत्तर - डोपामिन ।
6. बड़ी आंत कौन सा विटामिन बनाती है ?
उत्तर - विटामिन बी 12 ।
7. खट्टे प्रदार्थो में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?
उत्तर - विटामिन सी ।
यह भी पढ़े : बहुत जल्द Poco C51भारतीय बाजार में होगा लॉन्च, 7GB RAM के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
8. मानव शरीर के खुन का पी.एच कितना होता है ?
उत्तर - 7.4
9. थरमा-मिटर में मोजुद तरल कौन सा होता है ?
उत्तर - मर्करी ।
10. दुनिया के कौन से देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार है ?
उत्तर - रूस ।
11. दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है ?
उत्तर - वेटिकन सिटी ।
12. कौनसे ग्रह के पास 2 चांद है ?
उत्तर - मंगल ।