logo

NCERT Mughals History: मुगलों इतिहास को चैप्टर से हटाने पर आया, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान! बोली-ये बड़ी बात

NCERT Mughals History: शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल इतिहास के बारे में चैप्टर हटा दिए गए हैं. हालांकि योगी सरकार के मंत्री ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि अभी तक कोई  नया बदलाव नहीं है.
 
NCERT Mughals History
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 NCERT Mughals History: देश में नई शिक्षा नीति लागू हो रही है. किताबों के चेप्टर में संशोधन हो रहे हैं. इसी क्रम में नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अपनी किताबों में बड़ा बदलाव क‍िया है. जिसके बाद अब स्कूलों में मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा.

यह बदलाव कक्षा 12वीं और 11वीं की किताबों में किया गया है. यानी सीबीएसई बोर्ड की इन किताबों में अब मुगलों का इतिहास नहीं दिखेगा.शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल इतिहास के बारे में चैप्टर हटा दिए गए हैं.

इसके साथ ही सिविक्‍स की किताब से अमेरिकी वर्चस्व और शीत युद्ध का चैप्‍टर भी हटा दिया गया है. जबकि भारतीय इतिहास के कुछ विषय- द्वितीय से शासक और मुगल दरबार को हटाया गया है. ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को नई किताबें पढ़नी होंगी.

यह भी पढ़े: Honda sp 125 vs tvs raider: कौन सी बाइक है सबसे Best, जानिए पूरी डिटेल्स

मुग़लों के चैप्टर वाले विवाद पर मिनिस्ट्री ने बताया
मिनिस्ट्री का कहना है कि ये पुरानी ख़बर है. Ncert की तरफ़ से अभी कोई भी ताज़ा बदलाव नहीं किए गए हैं सिलेबस में बदलाव पिछले साल किए गए थे, जिसमें कुछ चैप्टर्स हटाए गए थे. ये चैप्टर्स भी इस वजह से हटाए गए थे क्योंकि वे रिपीट हो रहे थे. संभव है कि UP बोर्ड ने अपने हिसाब से कुछ बदलाव किए हों लेकिन ओवरऑल NCERT की तरफ़ से कोई नए बदलाव नहीं किए हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान
एनसीईआरटी की किताबों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. मुगल शासन काल के किसी भी चैप्टर को नहीं हटाया गया है. सोशल मीडिया, अख़बार और टीवी पर चल रही खबरें झूठी और भ्रामक हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से किताबों का सिलेबस सबसे बेहतर है. हम देश के सबसे बेहतर सिलेबस को पढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़े: Hero electric nyx hx: Hero का Electric NYX HX देगा आरामदायक सफ़र और Best सेफ्टी, जाने कीमत

NCERT Mughals History: हुए हैं ये बड़े बदलाव
11वीं की इतिहास की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत पाठ हटाए गए. नागरिक शास्त्र की किताब से शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का पाठ हटाया गया. एनसीईआरटी ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से 12वीं कक्षा की किताब भारतीय इतिहास के कुछ विषय- II से मुगल दरबार और शासक से जुड़े पाठ को हटा दिया है.

इनमें अब तक अकबरनामा, बादशाहनामा, पांडुलिपियों की रचना, मुगल शासक और उनका साम्राज्य, आदर्श राज्य, पदवियां, शाही नौकरशाही, शाही परिवार, सूचना तथा साम्राज्य, मुगल अभिजात वर्ग और औपचारिक धर्म के बारे में पढ़ाया जाता था.

FROM AROUND THE WEB