logo

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी दाखिले के लिए सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए लास्ट डेट

एकेडेमिक ईयर 2022-23 के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए बढ़ी खबर। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यूजी दाखिले के लिए स्टूडेंट्स के स्कोर के आधार पर सीटों के आवंटन व ई-काउंसलिंग के लिए हेतु कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल, admission.uod.ac.in को आज, 12 सितंबर 2022 को लांच कर दिया गया है।
 
DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी दाखिले के लिए सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए लास्ट डेट 

Haryana Update. DU UG Admission 2022: इसके साथ ही, डीयू यूजी ऐडमिशन 2022 प्रॉसेस की शुरूआत हो गई है और सीएसएएस पोर्टल पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक को भी एक्टिव कर दिया गया है।

 

बता दें कि सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से ही पहली बार स्टूडेंट्स के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2022 स्कोर के आधार पर उनके चयनित कोर्स/कॉलेज की सीटों का आवंटिन ई-काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है।

 

Also Read This News- इन 5 तरीकों से कर सकते हैं आप अपने घर लेने के सपने को पूरा, जानिए

सीयूईटी यूजी 2022 में सम्मिलित और डीयू य़ूजी ऐडमिशन 2022 के इच्छुक स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान निर्धारित शुल्क 250 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है। साथ ही, सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण के तीन चरण हैं -

स्टेप 1 - सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीएसएएस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए लिए उम्मीदवारों को सीएसएएस पोर्टल, admission.uod.ac.in पहले न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए उन्हें अपना सीयूईटी अप्लीकेशन नंबर भरना होगा और अपनी जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी।

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी दाखिले के लिए सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए लास्ट डेट 
स्टेप 2 - दूसरे चरण में उम्मीदवारों को इच्छित पाठ्यक्रम व कॉलेज के प्रिफ्रेंस को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भरना होगा। इसी स्टेप के दौरान छात्रों को अपना सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर भरना होगा। बता दें की एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट की घोषणा व स्कोर कार्ड 15 सितंबर तक जारी किए जाने की जानकारी यूजीसी अध्यक्ष ने हाल ही में दी थी।

Also Read This News- Emmys Awards 2022: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स, जानिए पूरी खबर


स्टेप 3 - तीसरे चरण में डीयू द्वारा छात्रों के चुने गए कोर्स और कॉलेज के साथ-साथ उनके एनटीए सीयूईटी स्कोर 2022 के आधार पर पहले चरण (राउंड 1) की ई-काउंसलिंग में सीटों आवंटन किया जाएगा। इन सीटों में से ही किसी एक पर छात्रों को दाखिला लेना होगा।


दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार लिए जा रहे सीयूईटी यूजी 2022 स्कोर से दाखिले के लिए स्टूडेंट्स हेतु अपनाए जा रहे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 2022 के विवरणों को जारी किया कर दिया है, जिसे उम्मीदवार सीएसएएस पोर्टल पर दिए गए लिंक या इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now