Startup Success Story: जानें कैसे कॉलेज छोड़ ये शख्स बना अरबपति, उम्र मात्र 19 साल
असफलता सीख़ाती है बहुत कुछ(failure teaches a lot)
हमें प्रयास तब तक करते रहना चाहिए जब तक हमें सफलता ना मिल जाए . क्योंकि हर असफलता से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है.
आज हम ऐसे ही एक स्टार्ट-अप फाउंडर (startup co founder) की बात कर रहे हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन(graduation) की पढ़ाई करने की उम्र में 7300 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है.
सबसे कम उम्र के स्टार्ट-अप फाउंडर(Youngest Start-up Founder)
Zepto के युवा को-फाउंडर्स कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा(Co-founders Kaivalya Vohra and Adit Palicha) आंत्रेपेन्योर हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न इंडेक्स 2022(Entrepreneur Hurun India Future Unicorn Index 2022) में सबसे कम उम्र के स्टार्ट-अप फाउंडर(start up co founder) भी हैं.
Also read this news: RSMSSB Updates : Rajasthan Junior Engineer, Librarian Grade III आंसर-KEY हुई रिलीज, कैसे उठाएं आपत्ति
कैवल्य और आदित (Kaivalya and Adit) को भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल करना देश के स्टार्टअप्स(startup) के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
2021 में Zepto हुई शुरूआत(Zepto launched in 2021)
इस साल मई तक कंपनी का इवेल्यूएशन 7300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अब Zepto 10 बड़े शहरों में 3000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स डिलीवर कर रहा है.
10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी ने पूरा खेल ही बदल दिया.
Zepto ने नवंबर 2021 में फंडिंग के जरिए 486 करोड़ रुपये जुटाए. वहीं दिसंबर में एक और फंडिंग राउंड में 810 करोड़ रुपये और जुटाए.
स्टार्टअप के लिए छोड़ दिया कॉलेज(left college for startup)
कैवल्या(Kaivalya) सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के युवा बन गए हैं. हुरुन लिस्ट(hurun list) में कैवल्य 1,000 करोड़ की संपत्ति के साथ 1036वें स्थान पर है
आदित पालिचा(Adit Palicha) 1,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में 950वें नंबर पर हैं. कैवल्य बेंगलुरू(Banluru) में पैदा हुए और अपनी स्कूली पढ़ाई दुबई से पूरी की.
उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी(Stanford University) से ग्रेजुएशन(graduation)में दाखिला लिया मगर 2020 में अपने दोस्त आदित(Adit) के साथ स्टार्टअप(start up) करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया.