logo

Success Story: कुली से IAS अफसर बनने तक का सफर

Success Story: एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने कुली काम करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर एक मिसाल पेश की है। कैसे पास की उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा और कैसे करते थे वह तैयारी आइए जानते हैं।
 
कुली से IAS अफसर बनने तक का सफर

Haryana Update: अगर इरादे मजबूत हो तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है, केरल से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स श्रीनाथ(man Srinath) ने।

 

 

 


श्रीनाथ (Shrinath)केरल में मुन्नार के मूल निवासी हैं, जिन्होंने अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए एर्नाकुलम(Ernakulam) में कुली के रूप में काम शुरू किया।

 

also read this news: 

अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले श्रीनाथ रेलवे स्टेशन(railway station) पर यात्रियों के बैग और सामान ले जाने वाले अपने काम के प्रति बेहद समर्पित थे। वह बड़ी संजीदगी से अपना काम किया करते थे।

बेटी को न करना पड़े समझौता(daughter should not compromise)

श्रीनाथ(Shrinath) जब, 27 साल के नहीं हुए थे, उस वक्त उन्होंने अपनी बेटी के लिए और कड़ी मेहनत करने का फैसला किया। वे चाहते थे, उनकी कम आय की वजह से उनकी बेटी को भविष्य से समझौता न करना पड़े।

ऐसे में उन्होंने कुली का काम करते- करते जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam)में बैठने के बारे में सोचा, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे ऐसा करने में असमर्थ थे।

उनके पास न तो स्टडी मैटेरियल खरीदने या ट्यूटर से सीखने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अनूठा ही तरीका निकाला।

स्मार्टफोन से ली मदद(help from smartphone)


केरल के श्रीनाथ ने पैसों की तंगी के चलते पढ़ने के लिए उन्होंने एक अनूठा निकाला। वह, रेलवे स्टेशन पर सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए फ्री वाई-फाई का यूज करने का निर्णय लिया।

इसके साथ ही उन्होंने UPSC की परीक्षा में बैठने से पहले तय किया कि, वे केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की परीक्षा देने का मन बनाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के श्रीनाथ कुली के काम के दौरान स्टेशन पर लगे वाई-फाई के यूज करते-करते ईयरफोन(earphone) लगाकर लेक्चर सुनते रहते थे और धीरे-धीरे कर अपना सिलेबस तैयार करते रहे थे।

इसके साथ ही वे रिवाइज (Revive)करते रहते थे। इस दौरान पहले उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की परीक्षा पास कर ली। इसके बाद, उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC)करने की ठानी है।

अपने मजबूत इरादों से यह एग्जाम भी पास कर ली है। आज वह कुली से आईएएस अफसर बन चुके हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now