logo

हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार आज हुआ खत्म! एसे करे डाउनलोड, देखिये Haryana Board Toppers List

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 15 जून 2022 को जारी हो गया है.जानिए पूरी अपडेट...
 
हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार आज हुआ खत्म! एसे करे डाउनलोड, देखिये Haryana Board Toppers List

Haryana 12th Board Result 2022 in Hindi: हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार करो खत्म हो जाएगा. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 15 जून 2022 को जारी हो गया है.

हरियाणा बोर्ड के अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा बारहवीं का रिजल्ट (Haryana Board Result 2022) जारी हुआ है. हालांकि, बोर्ड अधिकारी का कहना था कि किसी कारणवश रिजल्ट जारी होने में देरी होती है तो 16 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे TV9 Hindi के साथ.


इस डायरेक्ट लिंक से देखें Haryana Board 12th Result 2022
हरियाणा बोर्ड 12वीं के तीनाें स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है. Direct Link से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.


HBSE की वेबसाइट क्रैश, यहां देखें हरियाणा 12वीं का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in क्रैश हो गया है. ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Haryana 12th Result Toppers 2022: टॉप 3 में 5 लड़कियां
रैंक    छात्र का नाम    प्राप्तांक    स्कूल का नाम
1    काजल            498 अंक    केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक
2    मुस्कान           496 अंक    एसडी गर्ल्स कॉलेज
2    साक्षी              496 अंक    बाना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल
3    श्रुति               495 अंक    टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
3    पूनम             495 अंक    बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल

 

इन स्टेप्स से देखें Haryana Board 12th 2022 रिजल्ट
स्टेप-1:रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.

स्टेप-2: वेबसाइट की होमपेज पर Sr. Secondary (Academic) Exam Result March-2022 पर क्लिक करें.

स्टेप-3:इसके बाद आवश्यक क्रेडियंशल्स जैसे रोलनंबर आदि डालें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप-4:आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप-5:भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.


click here to join our whatsapp group