logo

IAS Success Story: यह कहानी है IAS, तीन फुट छह इंच हाइट वाली आरती डोगरा की, जानिए उनकी सफलता की कहानी

एक कहानी है तीन फीट छह इंच हाइट वाली IAS Arti Dogra की। वह देहरादून के उत्तराखंड की रहने वाली  है आरती 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आरती डोगरा अपने माता-पिता की एक ही संतान हैं।  आज  आरती डोगर राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। और इन्हें प्रधानमंत्री से लेकर राष्टरपति से मिल चुका है सम्मान।

 
success story of IAS Arti Dogra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Success Story of Arti Dogra : IAS की काफी कहानियां हमनें साझा की है, जिनकी सफलताओं के किस्से लोगों को प्ररित करते हैं , वैसी ही एक कहानी है तीन फीट छह इंच हाइट वाली आईएएस अफसर आरती डोगरा की । वह देहरादून के उत्तराखंड की रहने वाली है आरती 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आरती डोगरा अपने माता-पिता की एक ही संतान हैं। वह कर्नल राजेंद्र डोगरा और कुमकुम की एकलोती सन्तान है। उनकी मां कुमकुम एक स्कूल प्रिंसिपल हैं। आरती डोगरा की पढाई देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से हुई और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र किया। उन्होनें अपने जीवन में काफी परेशानिंया देखी। लोगों नें उनका कद को लेकर मजाक भी बनाया, पर उन्होनें कभी हार नही मानी, और वह आगे बढती गई ।

latest news :IAS Success Story: स्तुति ने नौकरी के साथ साथ की UPSC परीक्षा की तैयारी, पहली ही कोशिश में मिली 3 Rank

पोस्ट ग्रेजुएशन कि पढाई के लिए वह वपिस देहरादून आ गई। उन्होंने  वहाँ जाकर देहरादून की डीएम आईएएस मनीषा से भी मिली । उनसे ही मिलकर उन्हे आईएएस अधिकारी बनने की जिज्ञासा हुई। उन्होंने उसके बाद ठाना कि वह भी एक IAS बनेगी, उसके लिए उन्होनें काफी  लगन के साथ कड़ी मेहनत की।  और उसके बाद पहले ही प्रयास में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू को पास कर लिया। और आज आरती डोगर राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। और इन्हें प्रधानमंत्री से लेकर राष्टरपति से मिल चुका है सम्मान।

आरती डोगरा की उपलब्धियां

- उन्होनें  बीकानेर की जिला कलेक्टर रहते हुए आरती  डोगरा ने 'बंको बिकाणो' नाम से एक अभियान भी  शुरू किया।

- उन्होनें अभियान में लोगों को जागरुक किया कि हमें 'खुले में शौच नही करना चाहिए ।

- उन्होनें गांवों में पक्के शौचालय भी बनवाए, जिनकी निगरानी मोबाइल सॉफ्टवेयर से की गई।

-उन्होनें यह अभियान.195 ग्राम पंचायतों में चलाया।

 और इसी बैंको बिकाणो की कामयाबी के बाद आरती डोगरा को कई राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार मिले भी मिले ।

आरती डोगरा जोधपुर डिस्कॉम में निदेशक पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं।