logo

UPSC-IAS interview questions 2023: ताजमहल आगरा से पहले कहां बनने वाला था? क्या आपके पास है इन सवालों का जवाब

UPSC-IAS interview questions,कई बार ऐसे घुमा फिरा कर के सवाल पूछे जाते हैं जिससे उम्मीदवार उस समय के लिए कंफ्यूज हो कर दे देते हैं गलत जवाब | इसलिए इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले अपने आप को शांत करें और सवालों के तरफ ध्यान लगाकर सुनो |
 
UPSC-IAS INTERVIEW

UPSC-IAS interview questions 2023: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा वर्षों की तैयारी करने के उपरांत भी संभव नहीं होता है कि वह यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों को पास कर पाए इतना आसान नहीं होता | अगर आप भी आईएस अस्तर का परीक्षा इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी हाई लेवल की करनी चाहिए | आपको रोजाना अपडेट रहने की आवश्यकता होती है | अगर आप अपने जीवन के मूल लक्षणों से हटकर भी नहीं और डटकर परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहेंगे तो ही आईएस लेवल की परीक्षाएं पास कर पाएंगे |

पोस्ट में क्या है?
UPSC-IAS interview questions 2023:इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है ?
आपके दिमाग को हर समय ठीक रखने की आवश्यकता है | इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले एक्सपर्ट द्वारा आपकी तार्किक क्षमता परख कि हर संभव कोशिश करेंगे, और उच्च स्तर के सवाल भी आपसे पूछे जाते हैं | UPSC-IAS interview questions 2023 कई दफा आपसे ऐसे सवाल-जवाब भी पूछ ले जाएंगे जो आपके सिलेबस में कभी दिया ही नहीं होगा | इसलिए iAS लेवल की परीक्षाएं उतरे करने के लिए आपको हर क्षेत्र में माहिर होना होगा |

UPSC-IAS interview questions ,कई बार ऐसे घुमा फिरा कर के सवाल पूछे जाते हैं जिससे उम्मीदवार उस समय के लिए कंफ्यूज हो कर गलत जवाब दे देते हैं | इसलिए इंटरव्यू पैनल में बैठने से पहले अपने आप को शांत करें और सवालों के तरफ ध्यान लगाकर सुनो | नीचे कुछ शानदार आईएएस UPSC Interview Questions लेवल के क्वेश्चन आंसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं | जिसे आपको अवश्य पढ़ने चाहिए |

UPSC-IAS interview questions 2023

सवाल:  ताजमहल आगरा से पहले कहां बनने वाला था?
जवाब: ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में होने वाला था लेकिन मिट्टी में दीमक की समस्या के कारण उसे आगरा शिफ्ट कर दिया गया था.


सवाल:  कम्प्यूटर, डांस औऱ साहित्य में क्या चीज कॉमन है?
जवाब: अनुशासन, कम्प्यूटर सीखने के लिए अनुशासन चाहिए, डांस के लिए भी और साहित्य पढ़ने के लिए भी.


सवाल: वन और जंगल क्या अंतर है?
जबाव: वन को एक छोटे से क्षेत्र में तैयार किया जा सकता है लेकिन जंगल प्राकृतिक हैं.

सवाल:  10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड. UPSC-IAS interview questions 2023

सवाल: क्या लड़की को propose करना गलत माना जाता है?
जवाब: IPC के किसी भी सेक्शन में propose करने को अपराध नहीं माना गया है| इसलिए यह अपराध नहीं है

सवाल: 10 रूपए में आप ऐसा क्या खरीदोगे जिससे पूरा कमरा भर जाए ?

जवाब: माचिस और मोमबत्ती

सवाल: साल के किस महीने में एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?

जवाब:फरवरी

सवाल: ऐसा क्या शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां चाहे तो भी बोल नहीं सकती है?

जवाब: सासू मां

सवाल: शरीर का कौनसा अंग अंधेरे में बड़ा हो जाता है?

जवाब: आंख की पुतली

सवाल:  वह कौन है जो 100 लोगो का कत्ल कर दे तब भी उसको सजा नही मिलती ?

जवाब: उस देश का सैनिक|

सवाल: एक आदमी बारिश में भींगते हुए जा रहा था।(UPSC-IAS interview questions 2023) सिर के बालों को छोड़कर उसका पूरा शरीर पानी से भीग गया।बताओ उसके सिर के बाल क्यों नहीं भींगे ? 

जवाब: क्योंकि वह आदमी गंजा था |

UPSC-IAS interview questions 2023

सवाल:  वह कौन सी चीज़ है,‌ जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट. 


सवाल:  वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू.

सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल:  वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.


click here to join our whatsapp group