logo

Mba after btech: Mba के बाद Btech क्यों करनी चाहिए? क्या होते है फायिदे

Mba after Btech salary: संबंधित फील्ड में सिर्फ एमबीए या सिर्फ इंजीनियरिंग क्वॉलिफाई व्यक्ति से ज्यादा बेहतर काम कर सकता है. इंजीनियरिंग के साथ एमबीए की डिग्री लेने के कुछ कारण हैं-
 
Mba after btech: Mba के बाद Btech क्यों करनी चाहिए? क्या होते है फायिदे 

Benefits of MBA After BTech : बीटेक की डिग्री होल्डर कई एंटरप्रेन्योर्स की बायोग्राफी में आपने पढ़ा होगा कि उसने एमबीए भी किया होगा. आपके दिमाग में कभी ये सवाल जरूर उभरा होगा कि बीटेक पास करने वाले एमबीए क्यों करते हैं ?

क्यों बीटेक के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स एमबीए करने को प्राथमिकता देते हैं ? आज हम इसी सवाल का जवाब तलाशेंगे. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि करियर के ऑप्शन ज्यादा हो जाते हैं.

जिसके पास इंजीनियरिंग के तकनीकी पहलुओं और साइंस की नॉलेज के साथ मैनेजमेंट की भी स्किल होगी वह संबंधित फील्ड में सिर्फ एमबीए या सिर्फ इंजीनियरिंग क्वॉलिफाई व्यक्ति से ज्यादा बेहतर काम कर सकता है. इंजीनियरिंग के साथ एमबीए की डिग्री लेने के कुछ कारण हैं-

Also read this news: IAS Success Story: बिना कोचिंग के दूसरे ही प्रयास में बनीं IAS Officer, खूबसूरती में भी नही हैं किसी से कम

पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट

एमबीए कोर्स के दौरान बिजनेस और मैनेजमेंट से जुड़ी कई स्किल हासिल करते हैं. पढ़ाई के दौरान अपनी प्रॉबलम सॉल्विंग स्किल, डिसीजन मेकिंग स्किल, मैनेजेरियल स्किल और एनालिटिकल स्किल को बेहतर करने का मौका मिलता है. ये स्किल आपकी पर्सनॉलिटी को बेहतर बनाती हैं. साथ ही एमबीए की डिग्री कम्युनिकेशन स्किल को भी बेहतर करती है.

सब जगह है एमबीए डिग्री को मान्यता

एमबीए डिग्री की मान्यता वैश्विक स्तर पर है. बस यह समझिए कि दुनिया के कई देशों में एमबीए की डिग्री को भारत में पीएचडी की डिग्री से अधिक मान्यता है. इंजीनियरिंग के बाद एमबीए का उल्लेखनीय लाभ है कि भारत के बाहर भी नौकरियों के ज्यादा दरवाजे खुल जाते हैं. एक एमबीए प्रोफेशनल को कॉर्पोरेट्स की बेहतर समझ होती है. इसलिए वह पहले दिन से ही कॉर्पोरेट सेक्टर में आने वाले चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं. एमबीए की डिग्री प्राप्त करने से मैनेजमेंट की जॉब पाने के चांस औरों के मुकाबले अधिक होते हैं.

हाई सैलरी पैकेज

इंजीनियरिंग के मुकाबले एमबीए का सैलरी पैकेज अच्छा होता है. यह एक बड़ा फैक्टर है कि स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के बाद एमबीए करना पसंद करते हैं. एमबीए करने वाले फ्रेशर इंजीनियरों को सात से आठ लाख रुपये का पैकेज आराम से मिलता है. आगे भी एमबीए के दौरान हासिल की गई मैनेजमेंट स्किल अच्छा पद और बेहतर सैलरी दिलाने में मददगार होती है.

Also read this news: SSC MTS Admit card Download: एसएससी एम्टीयस ने एडमिट कार्ड किया जारी, करिये यहाँ से डाउनलोड

बढ़ती है मैनेजमेंट स्किल

किसी भी फील्ड में मैनेजमेंट एक बेहद अहम स्किल है. मैनेजमेंट स्किल के कई पार्ट होते हैं जैसे कि प्लानिंग, ऑर्गनाइजिंग, लीडिंग और कंट्रोलिंग आदि. एमबीए इनमें स्पेशलाइजेशन हासिल करने में मदद करता है. टेक्निकल स्किल, कॉसेप्चुअल स्किल और इंटरपर्सनल मैनेंजमेंट जैसी कुछ ऐसी स्किल हैं जिन्हें एमबीए के दौरान सीखते हैं. कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के लिए निर्णय लेने और समस्या सुलझाने के लिए ये बुनियादी चीजें हैं.

बन सकते हैं अच्छा एंटरप्रेन्योर

एमबीए की डिग्री कई एंटरप्रेन्योर के लिए सफलता की सीढ़ी होती है. एमबीए कोर्स के दौरान सीखी गई फाइनेंस मैनेजमेंट, प्लानिंग, ऑर्गनाइजिंग और कोई प्लान लागू करने की स्किल स्टार्टअप्स में हमेशा काम आती हैं. एमबीए करके यह जानने में मदद मिल सकती है कि एक सुव्यवस्थित बिजनेस कैसे चलाया जाता है.