Delhi Police Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए दिल्ली पुलिस में नौकरी,इतनी मिलेगी इतनी सैलरी
Haryana Update: SSC Delhi Police दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
इन पद के लिए करें आवेदन
स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (Driver) पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष) पदों के लिए कुल 1,411 रिक्तियों (पदों) पर उम्मीदवारों का चयन होना है. सभी इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं इसके साथ ही हैवी व्हीकल ड्राइव करना आना चाहिए. यानी आवेदकों के पास हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (DL-HMV) होना चाहिए.
National Flag: तिरंगा को फहराने के बदले नियम, अब रात को भी फहराया जा सकेगा राष्ट्रध्वज
चयन प्रकिया
काफी समय बाद दिल्ली पुलिस में एक साथ इतनी नौकरियां निकली हैं. इस सरकारी नौकरी (Government Job) को हासिल करने के लिए सभी जरूरी जानकारियां एक साथ बता दें तो इस भर्ती (Vacancy) प्रकिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है. इसी तरह फीस का पेमेंट करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है. फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख 02 अगस्त रखी गई है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आपको बता दें कि एससी/एसटी/महिला/ईएसएम को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Loan Apps: कर्ज लेना पड़ सकता है भारी,एक क्लिक में ठग कर देते हैं एकाउंट खाली
वेतनमान निर्धारण
इन पदों पर चयनित हुए सभी सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 21,700-69,100 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी. पुलिस का पेशा जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वालों के लिए किसी ड्रीम जॉब से कम नहीं होता है. ऐसे में पुलिस विभाग में युवाओं को भर्ती होने का ये एक बेहतरीन मौका मिला है.