logo

Arts स्ट्रीम वालें ना घबरायें उनके लिए भी है जबरदस्त career options

Haryana Update: आइये जानते है कैसे बनाए इस फील्ड में आप अपना करियर, जानते है विस्तारपूर्वक बहतरीन करियर Options...
 
 Arts स्ट्रीम वालें ना घबरायें उनके लिए भी है जबरदस्त career options
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Career Options for Arts Stream Students: आपको बता दें कि अब Students के सामने एक सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वे किस फील्ड में अपना करियर बनाएं. देखा गया है कि Career को लेकर Arts स्ट्रीम के छात्रों में थोड़ी ज्यादा दुविधा रहती है.

organizational psychologist

ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजिस्ट आज के समय का उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. यह एक ऑर्गनाइजेशन या वर्कप्लेस में ह्यूमन बिहेवियर को स्टडी करने का कार्य करते हैं.

इस फील्ड में करियर बनाने वाले अक्सर मैनेजमेंट के साथ मिलकर कंपनी में स्टाफ की हायरिंग और ट्रेनिंग का कार्य करते हैं.
एक रिसर्चर के तौर पर अपना करियर बनाने के लिए आप ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च कोर्स के लिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. इसके अलावा आप सर्वे रिसर्चर के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं

Tehsildar Vs Patwari: आइये जानते है आखिर क्या फर्क होता है तहसीलदार और पटवारी में ?.

बता दें कि क्वालिटी सर्वे तैयार करने के लिए हर संस्थान में एक एक्सपर्ट रिसर्चर की जरूरत होती है.

economist

आप एक इकोनॉमिस्ट के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं और मार्केट में मिलने वाले उत्पादों और सेवाओं की डिमांड और सप्लाई के आंकड़ों की जांच कर उसका डेटा तैयार कर सकते हैं.

इकोनॉमिस्ट आमतौर पर टैक्स रेट, बिजनेस साइकल, इकोनॉमिक डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में रिसर्च करते हैं. अगर आप भी इकोनॉमिस्ट बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन बन सकता है.

civil services
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शन है सिविल सर्विसेज. आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर इस यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देकर व उसमें पास होकर एक ब्यूरोक्रेट बन सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं.

political scientist

आप इसके नाम से ही पता लगा सकते हैं कि इस फील्ड में करियर बनाने वाला आखिर क्या करता होगा. दरअसल, एक पॉलिटिकल साइंटिस्ट पॉलिसी व आइडिया पॉलिसी को समझने के लिए मात्रात्मक और गुणात्मक रिसर्च की मदद लेता है.

ताऊ खट्टर ने की बड़ी घोषणा, सुनकर खुशी से उछल पडेंगें बेरोजगार, युवाओं को अब विदेशों में भी मिलेगा रोजगार

आप भी पॉलिटिकल साइंटिस्ट के तौर पर अपना करियर बना कर सरकारी विभागों, थिंक टैंक, शैक्षणिक संस्थानों व गैर-लाभकारी संगठनों के साथ काम कर सकते हैं.