HAL विभाग की तरफ से निकली बम्पर भर्ती, 17 से लेकर 19 मई तक होंगे interview !
HAL vacancy: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हैदराबाद डिवीजन में 178 अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इसके लिए अब मई में होंगे इंटरव्यू, देखे आवेदन की जानकारी...
May 5, 2023, 13:12 IST
follow Us
On

HAL vacancy: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हैदराबाद डिवीजन में 178 अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू 17 से 19 मई 2023 को होंगे। यह ट्रेनिंग एक साल की होगी। इस दौरान न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि सैलरी भी मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल्स (HAL vacancy)
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक-76 पद
फिटर-25 पद
इलेक्ट्रिशियन-8 पद
मशीनिस्ट-8 पद
टर्नर-7 पद
वेल्डर-2 पद
रेफ्रीजेरेशन एंड एसी-2 पद
कोपा-40 पद
प्लंबर-4 पद
पेंटर-4 पद
डीजल मैकेनिक-1 पद
मोटर व्हीकल मैकेनिक-1 पद
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल-1 पद
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल-1 पद
इंटरव्यू शेड्यूल(HAL vacancy)
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, डीजल मैकेनिक- 17 मई को सुबह 9 बजे से
फिटर, प्लंबर और पेंटर- 17 मई को दोपहर एक बजे
कोपा, मोटर व्हीकल मैकेनिक- 18 मई को सुबह 9 बजे
इलेक्ट्रिशियन, ड्रॉफ्ट्समैन-मैकेनिकल-18 मई को दोपहर 1 बजे
मशीनिस्ट, फ्रीज और एसी, टर्नर-19 मई को सुबह 9 बजे
ड्रॉफ्ट्समैन-सिविल, वेल्डर- 19 मई को दोपहर एक बजे
इंटरव्यू(HAL vacancy)
ऑडिटोरियम, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीछे
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
एविओनिक्स डिवीजन
बालानागर, हैदराबाद-500042
Thu,10 Apr 2025
RBI News : क्या आपका भी है बैंक खाता, तो बार बार ना करें ये काम
Thu,10 Apr 2025
Haryana News : बिजली उपभोक्ताओं के लिए Big Update !
Thu,10 Apr 2025