logo

Haryana Roadways Jobs:हरियाणा राज्य परिवहन विभाग मे आई बम्पर भर्ती, Qualification 8वीं पास

Haryana Update : आवेदक 50% अंकों सहित दसवीं पास या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई धारक होने चाहिए, किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है
 
 हरियाणा राज्य परिवहन विभाग मे आई बम्पर भर्ती, Qualification 8वीं पास 

Haryana Roadways Jobs: हरियाणा राज्य परिवहन विभाग रोहतक ने विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी.

जो भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.

खबर में आगे आपको Haryana Roadways Jobs से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.

Education Qualification
आवेदक 50% अंकों सहित दसवीं पास या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई धारक होने चाहिए.

Application Fee
किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

Also Read This News : Veterinary Assistant Surgeon: Recruitment is going to be done on so many posts of Veterinary Assistant Surgeon

Haryana Roadways Vacancy Details
Mechanic Motor Vehicle: 17
Welder: 04
Fitter: 05
Electrician: 08
Steno Typist (Hindi): 01
Carpenter: 02
Painter: 01
Plumber: 01
Turner: 02
Steno (English): 01
Diesel Mechanic: 11
Black Smith/ Sheet Metal Worker: 03

Haryana Roadways Jobs How to Apply

इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.
पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
अपनी मूलभूत जानकारी भरें.

Also Read This News : Haryana Red Cross Jobs: रेडक्रॉस समिति में निकली विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी, 35000 रूपए माह मिल हो सकती है सैलरी
शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरें.
अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें.
Selection Process
Haryana Roadways Jobs के उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

मेरिट लिस्ट
दस्तावेज सत्यापन
Important Dates
आवेदन करने की शुरू तिथि: 01 अप्रैल 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल 2023

दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2023

click here to join our whatsapp group