logo

Sarkari Naukri: शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, Apply through this link

इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुकति बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए की जाएगी, पदवर्ग समिति की सहमति मिलने के बाद इस राज्य के मंत्रीपरिषद के पास भेजा जाएगा
 
शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Sarkari Naukri: शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के तहत शिक्षकों के सबसे अधिक खाली पद कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में हैं. यहां शिक्षकों के 87,282 पद खाली हैं.

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के  1,78,967  पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है।

राज्य मंत्रीपरिषद की स्वीकृति मिलने के बाद खाली पदों की सूची के मुताबिक, आरक्षण रोस्टर क्लियर कराए जाएंगे. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के तहत शिक्षकों के सबसे अधिक खाली पद कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में हैं. यहां शिक्षकों के 87,282 पद खाली हैं.

Also Read This News : किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार देसी गाय खरीदने पर दे रही 25 हजार रुपये, जाने आवेदन प्रक्रिया

वहीं, सबसे कम खाली पद कक्षा 6 से कक्षा 8 में है. यहां केवल 1745 पद खाली हैं. इसके अलावा कक्षा 9वीं व 10वीं में 33,000 शिक्षकों के पद खाली है, तो कक्षा 11वीं व 12वीं में खाली पड़ें शिक्षकों के पदों की संख्या 57 हजार के करीब है.

 वैकेंसी डिटेल
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक - 87,282 पद
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक - 1745 पद
कक्षा 9 और कक्षा 10 में - 33,000 पद
कक्षा 11 और कक्षा 12 में - 57,000 पद

Also Read This News : Lic Scheme एलआईसी की स्कीम का कोई भी नहीं कर सकता Competition, जाने
 


click here to join our whatsapp group