logo

DFCCIL Recruitment 2023: रेलवे मे निकली 10वीं और 12वीं पास के लिए 535 पदों पर सरकारी नौकरी

DFCCIL Vacancy 2023: रेलवे कंपनीडेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने ये नौकरियाँ निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार dfccil की आधिकारिक वैबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
 
dfccil vacancy 2023

DFCCIL Recruitment 2023: रेलवे मे सरकारी नौकरी करने पाने के लिए 10वीं एवं 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छा अवसर आया है। रेलवे कंपनी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने ये नौकरियाँ निकाली हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहता हो वो dfccil की आधिकारिक वैबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए dfccil.com पर जाएँ। ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। बता दें कि कुल 535 रिक्तियाँ निकाली गयी है। वही कैंडिडेट्स जिनको अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करना है वो 26 से 30 जून तक करेक्शन विंडो के जरिए सुधार भी कर पाएंगे हैं। अंतिम रूप से चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्ति कर दिया जाएगा। DFCCIL Recruitment 2023, DFCCIL Vacancy 2023 के लिए अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है, आवेदन करने से पहले सारी जानकारी अच्छे से पढ़ लें: 

आवेदन शुरू और अंतिम तिथि:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 20 मई 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 जून 2023

शिक्षा और अन्य योग्यता:-
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 535 पद भरे जाने हैं। इसमें 354 पद जूनियर इंजीनियर एवं 181 पद एग्जीक्यूटिव के हैं। इन पदों के लिए दसवीं, बारहवीं, पास स्टूडेंट के साथ डिप्लोमा, ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा अलग-अलग है। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें।

JNV 2023: Lateral Entry से मिल रहा है शानदार मौका, जवाहर नवोदय विद्यालय में फटाफट कराये अपने बच्चे का Admission

आवेदन फीस कितनी है:-
जूनियर मैनेजर पद के लिए शुल्क - 1000 रुपये
एग्जीक्यूटिव पद के लिए शुल्क - 900 रुपये
जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए - 700 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन - नि:शुल्क

Career: महिलाओं के लिए जबरदस्त Career Options, इन क्षेत्रों में मिलेगी High Salary

Salery कितनी मिलेगी:-
अंतिम रूप से चयनित होने पर सभी पदों के लिए वेतन अलग-अलग है। एग्जीक्यूटिव पद के लिए ये 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक है। वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए सैलरी 25,000 से लेकर 68,000 रुपये तक है।

 

click here to join our whatsapp group